विवेक ओबेरॉय के पिता ने दी 10 साल की उम्र में बिजनेस ट्रेनिंग कैसे प्रॉफिट करें

विवेक ओबेरॉय :- 2002 में फिल्म ‘कंपनी’ से विवेक बॉलीवुड ओबेरॉय ने डेब्यू किया था। करियर की शुरुआत में ही ‘रोड’, ‘युवा’ और ‘दम’ जैसी फिल्में कर चुके थे विवेक को बॉलीवुड का अगला बड़ा स्टार माना जा रहा था. परन्तु पिछले 10 साल में विवेक मुख्यधारा बॉलीवुड फिल्मों से दूर होते चले गए है। आजकल विवेक एक एक्टर से ज्यादा एक उद्यमी के तौर पर एक्टिव हो गए है।

विवेक ओबेरॉय एक इंटरव्यू में बताया है कि जब मेरी उम्र 10 साल थी तो तभी से एक बिजनेसमैन बन चुके थे और इसमें मेरे पिता का बड़ा रोल था। पॉपुलर एक्टर थे विवेक ओबेरॉय के पिता सुरेश ओबेरॉय भी और उन्होंने कई यादगार बॉलीवुड फिल्मों में महत्वपूर्ण किरदार निभाए थे। विवेक ओबेरॉय ने बताया कि कैसे उनके पिता ने उन्हें 10 साल की उम्र में ही बिजनेसमैन बनने की ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी थी.
सुरेश ओबेरॉय ने दी विवेक ओबेरॉय को ट्रेनिंग
बिजनेस की के एक इंटरव्यू में विवेक ओबेरॉय ने बताया कि मेरे पिता ने दिए बिजनेस ट्रेनिंग जब में 10 साल का था तो मेरे पिता मुझे मर्चेन्डाइज लाकर देते थे। और उनको बेचने का काम देते थे. विवेक ओबेरॉय ने बताया की प्रॉफिट अपने पास रखते थे, लेकिन पिता को सप्लाई की कीमत देनी पड़ती थी। इस प्रकार एकाउंट्स मेंटेन करना मेने सीखा था विवेक को ये ट्रेनिंग गर्मियो की छूटी में दी जाती थी। जब स्कूल खत्म होता था, दूसरे दिन मेरे पिता मुझे कुछ प्रोडक्ट्स लाकर दे देते थे. वो परफ्यूम, इलेक्ट्रॉनिक्स, अलग-अलग तरह की वस्तुए होते थे।विवेक ओबेरॉय ने कहा मेरे पिता कहते थे कि ये सारे माल 2000 रुपये के हैं. इनमें तुम कितना निकाल सकते हो? अगर मैं उसमें से 1000 रुपये की चीजें लेता था, 1000 के ऊपर मैं जो भी कमाता था, वो मेरा हो जाता था और 1000 रुपये पिता को वापस कर देता था.विवेक ने कहा 15 साल के उम्र के बाद से ही में पिता से आशीर्वाद के अलावा कुछ नहीं लिया। मेरे उम्र के बच्चे क्रिकेट खेलने में सारा टाइम लगते थे लेकिन मेने सीखा पैसे कैसे कमाया जाता है।

Load More Related Articles
Load More By Mili Patwey
Load More In Entertainment
Comments are closed.

Check Also

दिल्ली-NCR में वायु AQI 500 पर ग्रेप -4 लागु ।

दिल्ली में आज सोमवार की दोपह 12 बजे तो दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक गिरकर 490 पर पहुंच…