दिल्ली : Rau’s IAS कोचिंग के बेसमेंट में 3 स्टूडेंट्स की मौत, AAP नेता विधायक और पार्षदों ने दिल्ली के उपराज्यपाल सचिवालय के सामने प्रदर्शन MCD कमिश्नर को सस्पेंड करने की मांग।

दिल्ली की Rau’s IAS कोचिंग के बेसमेंट में 3 स्टूडेंट्स की मौत हो जाने के कारण आप नेता ने BJP के खिलाफ मोर्चा निकाल दिया है। सोमवार को आम आदमी पार्टी के विधायक और पार्षदों ने दिल्ली के उपराज्यपाल सचिवालय के सामने जमकर प्रदर्शन किया है । प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के नेताओं ने LG विनय कुमार सक्सेना से MCD कमिश्नर को तत्काल हटाने की मांग की है। इसके अलावा प्रदर्शनकारी नेताओं ने अपनी जिम्मेदारी ना निभाने वाले अफसरों पर भी एक्शन लेने की अपील की है। इस मुद्दे को लेकर दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने आज आपातकालीन बैठक बुलाई है। यह बैठक MCD सिविक सेंटर में होगी, जिसमें चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर जल बोर्ड ,MCD कमिश्नर और PWD के प्रिंसिपल सचिव भी शामिल होंगे।

AAP के दिलीप पांडे ने क्या कहा
AAP के सीनियर नेता दिलीप पांडे ने प्रदर्शन के दौरान कहा,’हम यहां लड़ने के लिए नहीं आए है। हम यहां LG विनय कुमार से अनुरोध करने आए हैं कि वे उन सभी निकम्मे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करें, जो मंत्रियों से निर्देश मिलने के बाद भी अधिकारिया काम नहीं कर रहे हैं। दिल्ली के मंत्री आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एलजी के अधीन अधिकारियों ने दिल्ली में सीवेज और नालों की सफाई के उनके आदेश को नहीं पूरा किया था। जिसके बाद आम पार्टी के विधायकों और पार्षदों को एलजी सचिवाल के बाहर इस वजह से विरोध-प्रदर्शन करना पड़ रहा है। इस मामले पर बात करते हुए राजेंद्र नगर से AAP विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा की पहले भी कई बार बेसमेंट सील करने की कार्रवाई की गयी है। परन्तु ये समस्या पूरी दिल्ली की है, बिल्डिंग के अधिकारियों के साथ मिलकर गैर कानूनी एक्टिविटी करने की प्रथा BJPने बनाई है। एक्शन लेने की जिम्मेदारी MCD कमिश्नर की थी। LG साहब कह रहे हैं कि 10 साल से ड्रेन पर काम नहीं हुआ और हम तो अभी MCD में आए हैं। यह जिम्मेदारी बड़ी सीट पर बैठे अधिकारियों की है की जाँच करे बेसमेंट में पानी कैसे भर गया था। साथ ही दुर्गेश पाठक ने कहा, ओल्ड राजेंद्र नगर का इलाका लो लाइन है। यह बारिश से पानी का जमाव होता है।जिस बिल्डिंग में हादसे हुआ था उस बिल्डिंग का फ्लोर नीचे था। इस कारण पानी जल्दी भरा और बिजली कटने के बाद बेसमेंट में बायोमेट्रिक की वजह से बच्चे बाहर नहीं निकल पाए थे AAP हमेशा अवैध निर्माण का मुद्दा विधानसभा और MCD में उठाती रहेगी, लेकिन कार्रवाई अधिकारियों को करनी पड़ेगी।

बेसमेंट मामले में कितने लोग गिरफ्तार
बेसमेंट में पानी भरने के बाद तीन स्टूडेंट्स की मौत के मामले में अब तक पुलिस ने कुल 7 गिरफ्तारियां की आज 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले २ को गिरफ्तार किया था वो थे कोचिंग सेंटर का मालिक और कोऑर्डिनेटर को गिरफ्तार किया गया था। यानी अब तक इस मामले में कुल 7 गिरफ्तारियां हो गयी हैं. पुलिस ने उस वाहन SUV के ड्राइवर को भी गिरफ्तार किय है, जो मुख्य रोड से वाहन लेकर गुजरा था। कहा जा रहा है कि कार के निकलने से प्रेशर बढ़ा था इस कारण पानी बिल्डिंग के अंदर घुस गया था।

Load More Related Articles
Load More By Mili Patwey
Load More In National
Comments are closed.

Check Also

PM मोदी 5 फरवरी को महाकुंभ लगाएंगे डुबकी ,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज प्रयागराज का दौरा करेंगे।

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में अब तक 35 करोड़ से अधिक श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं। अब द…