
अयोध्या में नाबालिक लड़की के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में मुख्यमंत्री योगी नाथ ने लिया बड़ा कार्रवाई करने का फैसला। थाना प्रभारी और थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया गया है और मुख्य आरोपी समाजवादी पार्टी नेता मोईद खान के घर पर बुलडोजर पहुंच गया है। दुष्कर्म के मामले में मोईद खान की संपत्तियों पर बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही है। समाजवादी पार्टी के नेता मोईद अयोध्या गैंग रेप के मुख्य आरोपी के बेकरी पर खाद्य सुरक्षा उपायुक्त का छापा पड़ा है। बेकरी के बने हुए सामानों की जांच की जा रही है। मोईद खान की बेकरी का नाम भदरसा में एवन बेकरी है । तालाब और कब्रिस्तान के साथ कई सरकारी ज़मीनो पर अवैध कब्जा करने का भी आरोप मोईद खान पर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़िता की मां से मुलाकात की थी जिसके साथ ही अयोध्या में कार्रवाई शुरू हो गया है। सीएम योगी ने प्रथम कार्रवाई थानाध्यक्ष रतन शर्मा और भदरसा थाना प्रभारी अखिलेश गुप्ता, दोनों सस्पेंड कर दिया है। इनलोगो पर आरोप है कि घटना के बाद इन लोगों ने तुरंत कार्रवाई नहीं की गई थी और मुकदमा दर्ज करने ने घंटों का समय लगाया है।मुख्यमंत्री से मुलाकात में पीड़ित किशोरी की मां ने मुख्यमंत्री को घटना के बारे में बताया था। पुलिस कर्मियों पे कार्रवाई होने के बाद रेपकेस के मुख्य आरोपी मोईद खान की संपत्तियों की भी जांच शुरू हो गई थी । मोईद खान पर आरोप ये है कि तालाब और सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा किया हुए है।
पीड़ित को अस्पताल जाकर दी धमकी
आरोपी ने रेप मामले में सुलह न करने पर पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी गई थी। पीड़िता को यह धमकी अस्पताल में दी गई थी। पीड़ित के परिजनों को सुलह न करने पर धमकी देने मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है समाजवादी पार्टी नेता , सपा नेता जय सिंह राणा ,नगर पंचायत भदरसा के चेयरमैन मोहम्मद राशिद,और एक अन्य के खिलाफ कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोप ये लगा सपा नेता नाबालिग रेप पीड़िता से सुलह न करने पर धमकी देने के लिए अस्पताल गए थे। जिला महिला अस्पताल जाकर पीड़ित परिवार को रात 11:00 बजे सुलह करने की दी धमकी। पीड़िता फिलहाल जिला महिला अस्पताल भर्ती थी। पिपरी भरतकुंड निवासी रामसेवकदास ने यह मुकदमा दर्ज करवाया है। मोईद ने 12 वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार किया और राजू ने इसका वीडियो बना लिया था और राजू ने भी बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था। एक बार नहीं लंबे समय तक दोनों वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल करके पीड़ित के साथ गंदा काम करते रहे थे। जब बच्ची 2 महीने की गर्भवती हो गई तब जाकर मामला खुला था। पीड़ित लड़की की उम्र १२ वर्ष है। पीड़ित के पिता नहीं है ४ बहनों में छोटी है। घर का गुजारा उसकी मां और बहनों के द्वारा मजदूरी से मिले पैसे से चलता है। यह वारदात लगभग ढाई महीने पहले की है पीड़िता खेत से मजदूरी करके घर वापस जा रही थी और रास्ते में उसे राजू नामक एक शख्स मिला उससे कहा कि बेकरी मालिक मोईद खान उसे बुला रहा है। उसके बाद नाबालिक लड़की के साथ हुए दुष्कर्म हुआ।