आतिशी ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ उनके साथ 5 मंत्री कौन जिसने ली शपथ ?

आम आदमी पार्टी की तरफ से आतिशी को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री मंगलवार को चुना गया था । 17 तारीख को विधायकों की रायशुमारी हुई थी मंगलवार को AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल के सिविल लाइंस स्थित सरकारी आवास पर और फिर केजरीवाल ने खुद आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा और मनीष सिसोदिया ने इस प्रस्ताव का समर्थन किये थे । अरविंद केजरीवाल अपने मंत्रियों के साथ उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना से मिलने पहुंचे और उन्होंने इस्तीफा दे दिया था । साथ ही आतिशी ने भी सरकार बनाने का दावा पेश किया। आतिशी ने आज साम दिन शनिवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है और उनके साथ 5 मंत्रियों ने भी लिया है शपथ। उपराज्यपाल सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पद की शपथ आतिशी मार्लेना। आतिशी मार्लेना दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बन गई है। आतिशी के साथ ही सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन,गोपाल राय, कैलाश गहलोत और मुकेश अहलावत ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है। एक नया चेहरा सुल्तानपुर के विधायक मुकेश कुमार अहलावत को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. मुकेश अहलावत ने 2020 में आम आदमी पार्टी के टिकट पर सुल्तानपुर माजरा से पहली बार दिल्ली चुनाव लड़ा था इस चुनाव में 48,042 वोटों से जीत हासिल किया था। बता दे की AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल और आतिशी एक साथ राजनिवास में दाखिल हुए। उनके साथ मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायक भी राज निवास पहुंचे।
शपथ ग्रहण के बाद आतिशी ने अरविन्द केजरी वाल के पैर छूकर आशीर्वाद ली है। इस आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में अरविंद केजरीवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पार्टी के अन्य नेता और विधायक शामिल हुए थे और साथ ही दिल्ली के विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल, विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता, केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ​​समेत भाजपा सांसद और दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा भी समारोह में शामिल हुए थे।

 

Load More Related Articles
Load More By Mili Patwey
Load More In National
Comments are closed.

Check Also

दिल्ली विधानसभा चुनाव:आम आदमी पार्टी के पहली लिस्ट में बीजेपी और कांग्रेस को छोड़कर आप में शामिल हुए नेता के नाम।

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी की जिसमे 11 उमीदवार के नाम शामिल है।…