केरल के वायनाड लोकसभा सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल की कांग्रेस पार्टी के नेता प्रियंका गाँधी

चुनाव आयोग ने 48 विधानचुनाव क्षेत्रो और दो संसदीय सीटों केलिए उपचुनाव का एलान 15 अक्टूबर को कर दिया गया है। झारखण्ड और महाराष्ट्र उपचुनव के साथ -साथ उपचुनाव दो चरणों में किया जायेगा। पहली चारणका वोटिंग 13 नवम्बर को होगी और दूसरी चरण की वोटिंग 20 नवम्बर को होगी। पहले चरण की वोटिंग में 47 विधानसभा क्षेत्र और केरल के वायनाड लोकसभा सीट शामिल है। दूसरे चरण के वोटिंग में महाराष्ट्र के नादेड़ लोकसभा सीट और उतराखंड के केदारनाथ विधानसभा सीटों केलिए मतदान होगा। आज कांग्रेस पार्टी के नेता प्रियंका गाँधी वायनाड लोकसभा उपचुनाव केलिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया । नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले प्रियंका गाँधी संसदीय क्षेत्र में रोड सो किया । प्रियंका गांधी के साथ इस मोके पर मौजूद थे पूर्व पार्टी प्रमुख सोनिया गाँधी ,कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे,और राहुल गांधी । इस रोड सो में इलाके के लोग भी हिस्सा लिया। प्रियंका गांधी और अन्य लोग इस रोड की शुरवात न्यू बस स्टेण्ड से की करीब 11 के लगभग किया। चुनावी जनसभा को रोड सो के बाद प्रियंका गांधी ने संबोदित किया। इस रोड सो में प्रियंका गांधी के पति रोबोट बड्रा भी मौजूद थे। । वायनाड लोकसभा उपचुनाव प्रियंका गाँधी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए नव्या हरिदास को चुनावी मैदान में उतरा है। नव्या हरिदास पेशे से मैकेनिकल इंजीनयर है जो की 2007 में बी.टेक की डिग्री हासिल की थी। कोझिकोड कॉर्पोरेशन में पार्षद हैं नव्या हरिदास और बीजेपी महिला मोर्चा की राज्य महासचिव के रूप में भी पार्टी में काम कर रही हैं।

प्रियंका गांधी ने संबोदित का कहा :- प्रियंका गांधी ने कहा की 17 साल की थी, तब मैंने पहली बार पिता के लिए 1989 में कैंपेन की थी । तब से लेकर 35 साल तक मां, भाई के लिए वोट मांगें। इस बार पहली बार खुद के लिए समर्थन मांग रही हूं आप सब से।

 

Load More Related Articles
Load More By Mili Patwey
Load More In National
Comments are closed.

Check Also

दिल्ली-NCR में वायु AQI 500 पर ग्रेप -4 लागु ।

दिल्ली में आज सोमवार की दोपह 12 बजे तो दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक गिरकर 490 पर पहुंच…