छठ पूजा 2024: आज पंचमी है ,छठ पूजा खरना है यानि लोहंडा।

आज छठ पूजा का पंचमी है आज के दिन खरना है खरना को लोहंडा भी कहते है। आज खरना के दिन सुबह व्रती स्नान ध्यान करके वर्ती पुरे दिन उपवास रखेगी और शाम को पूजा के लिए गुड़ से बनी खीर बनाएगी जिसे रसिया भी कहा जाता है और आटे का रोटी या सुहारी भी कहा जाता हैं । आज के दिन प्रसाद को मिट्टी के चूल्हे पर आम की लकड़ी से बनाया जायेगा । शहरी इलाकों में कुछ लोग नए गैस चूल्हे पर बनाती हैं ,पर चूल्हा नया हो और अशुद्ध न हो इसका खास ध्यान रखा जाता है। खरना का प्रसाद बनने के बाद विधिपूर्वक पूजा करके व्रती प्रसाद ग्रहण करती और प्रसाद ग्रहण करने का भी विशेष नियम का पालन किया जाता है और पूजा करने के बाद व्रती के प्रसाद ग्रहण करने के दौरान घर में सोरगुल न हो । वर्ती जब प्रसाद ग्रहण कर लेती है उसके बाद प्रसाद का वितरण किया जाता है और वर्ती को प्रणाम करके आशीर्वाद लेते है।
खरना का प्रसाद : खरना के प्रसाद में दूध ,चावल और गुड़ का खीर ,सुहाड़ी इस प्रसाद को मिटटी चूल्हे पर आम की लकड़ी से धीमी आंच पर बनाया जाता है। खरना के प्रसाद में केले और पान सुपाड़ी लगता है।

Load More Related Articles
Load More By Mili Patwey
Load More In Religion
Comments are closed.

Check Also

दिल्ली-NCR में वायु AQI 500 पर ग्रेप -4 लागु ।

दिल्ली में आज सोमवार की दोपह 12 बजे तो दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक गिरकर 490 पर पहुंच…