दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल ने कल यानि सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस की थी और इसमें बुजुर्गो के लिए बड़ा ऐलान किया और कहा की दिल्ली सरकार की और से बुजुर्गो के लिए खुसखबरी लेकर आये है।
80 हजार नए बुजुर्गो को सरकार पेंशन देने जा रही है। एलान करते हुए केजरीवाल ने कहा में जहा भी जाता था बुजुर्ग पेंशन की मांग करते थे। केजरीवाल ने आगे कहा हमारी सरकार ने सवा लाख पेंशन जोड़ दी है अब कुल पांच लाख 30 हजार बुजुर्गो को पेंशन मिलेगी। अब तक दस हजार से ज्यादा आवेदन आ चूका है।
इस एलान में कहा गया है की 60 से 69 वर्ष के बुजुर्ग को 2000 रूपए और 70 वर्ष से ज्यादा आयु के बुजुर्ग को 2500 रूपए महीना दिया जायेगा और केजरीवाल ने कहा की केबिनेट ने भी मंजूरी दे दिया है इस फैसले को।
किस वर्ष के बुजुर्ग को 2500 दिया जायेगा :- आप पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल ने कल कहा की 60 से 69 वर्ष के बुजुर्ग को 2000 रूपए और 70 वर्ष से ज्यादा आयु के बुजुर्ग को 2500 रूपए महीना दिया जायेगा और केजरीवाल ने कहा की केबिनेट ने भी पास कर दिया है इस फैसले को। प्रेस कांफ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा की डबल इंजन वाले सरकार न चुने सिंगल इंजन की सरकार चुने जहाँ डबल इंजन की सरकार है वहां बुजुर्गो को काम पेंशन मिलता है। केजरीवाल ने आरोप लगते हुए कहा कि जब वह जेल गए तो बुजुर्गों का पेंशन रोक दी गई थी और ये पाप है। केजरीवाल ने आगे कहा कि जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने फिर से पेंशन को शुरू करवाया है।
महिला सम्मान योजना क्या है :- दिल्ली के आप सरकार ने मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना को जल्द ही लागु करेगी जिसकी कागजी कारवाई लगभग में पूर हो गया है। इस महिला सम्मान योजना का लाभ 18 से 60 वर्ष की महिला को मिलेगा। जो सरकारी कर्मचारी न हो न कोई टैक्स का भुकतान न करती हो ,महिला इस योजना का लाभ स्व-घोषणापत्र और आधार कार्ड प्रस्तुत करने पर मुख्यमंत्री सम्मान योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना से 50 लाख महिलएं लाभ उठा सकती है।