महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में महाविजय हुए महायुति में खींचातानी जारी है और सवाल बना हुआ है महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन। इसी बिच शिवसेना नेता एकनाथ सिंदे ने आज गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी की मुश्किलें आसान कर दिया है। दरअसल महायुति में शामिल एक नाथ सिंदे के गुट महाराष्ट्र में जित के बाद अपने नेता को मुख्यमंत्री बनाना चाहते वही बीजेपी 132 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बन गयी है तो बीजेपी अपनी पार्टी को मुख्यमंत्री पद देना चाहती है इसी वजह खींचातानी चल रही थी।
एकनाथ सिंदे ने प्रेस कांफ्रेंस में ऐलान कर कहां की में अपने आपको मुख्यमंत्री नहीं समझाता में अपने आप को कॉमन में समझाता हूँ। शिवसेना नेता खुद को मुख्यमंत्री रेस से बाहर कर लिया हैं और कहां की बीजेपी जो फैसला लेगा शिवसेना उस फैसले के साथ है। सिंदे ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया की मेरी पीएम मोदी से बात हुई और मेने कहा कि आप अपना फैसला लीजिए। मुझे आपका हर फैसला मंजूर है, मैं सरकार बनाने रोड़ा नहीं बनूंगा शिंदे और पीएम मोदी से यह भी वादा किया कि वह हर हाल में उनके साथ हैं। शिवसेना नेता एकनाथ सिंदे के इस बयान से अब साफ हो गया है कि महाराष्ट्र में भाजपा का सीएम बनेगी।
मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा:-शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से कल इस्तीफा दे दिया है उन्होंने राजभवन जाकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंपा था। विधानसभा चुनाव रिजल्ट के दो दिन बाद दोनों उपमुख्यमंत्री के साथ राजभवन भवन पहुंचे थे और साथ में दोनों उपमुख्यमंत्री ने भी दिया इस्तीफा देवेंद्र फडणवीस और अजित पावर ने भी दिया है इस्तीफा। राज्यपाल राधाकृष्णन ने शिंदे को नई व्यवस्था होने तक कार्यवाहक सीएम बने रहने को कहा है।
एकनाथ शिंदे का प्रेस कांफ्रेंस :- एकनाथ सिंदे ने आज गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर में ऐलान कर कहां की में अपने आपको मुख्यमंत्री नहीं समझाता में अपने आप को कॉमन मैन समझाता हूँ। सिंदे ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया की मेरी पीएम मोदी से बात हुई और मेने कहा कि आप अपना फैसला लीजिए। मुझे आपका हर फैसला मंजूर है, मैं सरकार बनाने रोड़ा नहीं बनूंगा शिंदे और पीएम मोदी से यह भी वादा किया कि वह हर हाल में उनके साथ हैं। सिंदे ने PM मोदी और अमित शाह का धन्यवाद करते हुए कहा वो दोनों मेरे कार्यकाल में मेरा साथ दिए और चट्टान बनकर मेरे साथ रहे। हमें हमेसा विकास कार्यों के लिए फंड देते रहे। इन सबकी वजह से मुझे लाड़ली बहनों का लाड़ला भाई जैसी पहचान मिली। यह पहचान सभी पदों से ऊपर होता है और मैं पूरी तरह से संतुष्ट हूं। मैं नाराज होने वालों में से नहीं हूं। एकनाथ सिंदे ने महाराष्ट्र की जनता को भी धन्यवाद किया और कहां महाराष्ट्र के लोगों ने हमें बड़ी जीत दी है। ढाई साल में महायुति ने जो विकास कार्य किए उस पर जनता ने विश्वास दिखाया और जनकल्याण के काम पर जीत दिलाई है ।