BPSC फ़ाइनल रिजल्ट 2023 :- बीपीएससी 67 परीक्षा का फ़ाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। फाइनल रिजल्ट मे कुल 799 उमीदवार सफल घोषित किया गया है । बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC ) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट Bpsc.bih.nic.in पर बीपीएससी 67वीं कंबाइंड कॉम्पिटेटिव एग्जाम (CCE) का फाइनल रिजल्ट जारी किया है।
जो उमीदवार इंटरव्यू राउंड मे उपस्थित हुए है। वे उमीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते है।
टॉपर :- BPSC 67th पीटी और मुख्य परीक्षा के बाद अंतिम तौर पर 2090 अभ्यर्थी मौखिक परीक्षा मे शामिल हुए थे जिसमें 799 सफल उमीदवार में से अमन आनंद को टॉपर घोसित किया गया है, सेकेंड टॉपर निकिता कुमारी और थर्ड टॉपर अंकित चौधरी है ।
ये हैं टॉपर्स के लिस्ट
अमन आनंद – बिहार प्रशासनिक सेवा
निकिता कुमारी – बिहार प्रशासनिक सेवा
अंकिता चौधरी – बिहार प्रशासनिक सेवा
खालिद हयात – बिहार पुलिस सेवा ( डीएसपी )
ऋषव आनंद – बिहार पुलिस सेवा ( डीएसपी )
प्रियांशु कुमार – असिस्टेंट प्लान ऑफिसर, असिस्टेंट डायरेक्टर
अपेक्षा मोदी – बिहार प्रशासनिक सेवा
सोनल सिंह – बिहार प्रशासनिक सेवा
मुकेश कुमार यादव – बिहार प्रशासनिक सेवा
तरूण कुमार पांडे – बिहार पुलिस सेवा ( डीएसपी )
इस परिणाम के साथ राज्य को बिहार प्रशाशनिक सेवा के 88, बिहार पुलिस सेवा के 20 अधिकारी मिल गए है। सर्वाधिक 137 अभियर्थियों का चयन इस परीक्षा मे अनुमंडल पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग अधिकारी के रूप मे हुआ है। स्टेट टेक्स असिस्टेंट कमिश्नर के रूप में 21, जेल सुपरिटेंडेंट के रूप मे 3, सब इलेक्शन ऑपिसर के रूप में 4, चाइल्ड प्रोटेक्सन सर्विस के एडिसनल डारेक्टर के रूप में 4 और असिस्टेंट प्लान ऑफिसर / असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप मे 52 अभियार्थी का चयन किया गया है
रिजल्ट की पूरी लिस्ट यहाँ देख सकते हैं