बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार प्रगति यात्रा पर 23 दिसम्बर को निकलेंगे। मुख्यमंत्री नितीश कुमार बिहार की यात्रा करेंगे जिसका नाम ( प्रगति यात्रा ) यात्रा रखा गया है। नितीश कुमार इस यात्रा की शुरवात पश्चिम चंपारण से करेगी यह उनकी पहली चरण की यात्रा होगी जिसमें पांच जिलों को शामिल किया गया है। यह पहली चरण की यात्रा 28 दिसम्बर को ख़त्म होगी। पहली चरण में इन पांच जिलों की यात्रा करेंगे पश्चिम चंपारण ,पूर्वी चंपारण, वैशाली ,सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर और शिवहर इन जिलों में नितीश कुमार यात्रा करेगे।
पहले इस यात्रा की शुरवात पंद्रह दिसम्बर को होने वाली थी जिसे आगे बढ़ाकर अब 23 दिसम्बर को इसकी शुरवात करेंगे नितीश कुमार। प्रगति यात्रा को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने हमला कर सवाल खड़े कर दिए है। तेजस्वी यादव ने कहा की नितीश कुमार पहले इस यात्रा कण रखा था ‘महिला संवाद यात्रा ‘ इसे बदलकर ‘समाज सुधार यात्रा ‘ इसे भी बदल कर इसका नाम प्रगति यात्रा रखा गया हैं। तेजस्वी यादव ने कहा की नितीश कुमार बार बार प्रस्तावित यात्रा का नाम बदल रहे हैं।
नितीश कुमार इस यात्रा की शुरवात पश्चिम चंपारण से होगी।
प्रगति यात्रा को लेकर पुलिस अलर्ट : मुख्यमंत्री नितीश कुमार प्रगति यात्रा 23 दिसम्बर को करेंगे। इस यात्रा की शुरवात पश्चिम चंपारण से होगी जिस वजह से वाल्मीकि नगर से आरम्भ होनेवाली प्रगति यात्रा को देखते हुए बगहा के एसपी सुशांत कुमार ने खुद कानून व्यवस्था में नजर रख रही है। सड़क से नदी तक निगरानी यानि गस्ती लगा रहे है कल एसपी सुशांत कुमार ने खुद रात में इसका जायजा लिया है। एसपी ने मंगलवार की रात में चौतरवा थाना क्षेत्र के एनएच -727 एवम शाखा सड़कों दौरा किया और दौरा कर पुलिस अधिकारीयों का निरक्षण किया है। एसपी ने इस निरक्षण में चौतरवा चौक ,इंग्लिशया चौक ,परसौनी चौक का निरक्षण किया है।