पटना के मशहूर कोचिंग संचालक खान सर को शुक्रवार देर साम को गिरफ्तार किया गया। यह गिरफ्तारी उस समय की गयी जब खान सर BPSC अभ्यार्थी के आंदोलन में अभ्यार्थियों के बिच मौजूद थे और ये भी कहा गया की खान सर को 1 घंटे के बाद पुलिस ने छोड़ दिया था। शोसल मिडिया पर फैली अपवाहों पर पुलिस अधिकारी ने कहा की खान सर को गिरफ्तार नहीं किया गया था।
पुलिस ने कहा की खानसार राजधानी पटना में बीपीएससी कार्यालय के पास अवैध प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किये गए प्रदर्शनकारियों के साथ एकजुटता को व्यक्त करने के लिए अपनी मर्जी से थाना आये थे। एस बात की जानकारी सचिवालय -एक की अनुमंडल के एसडीपीओ अनु कुमारी ने दिया। एसडीपीओ अनु कुमारी ने कहा खान सर के गिरफ़्तारी को लेकर गाठ सुचना जिसने सोशल मिडिया पर फैलाया है पुलिस ने खान ग्लोबल स्टडीज के खिलाफ क़ानूनी करवाई करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है।
और उन्होने कहा के सोशल मिडिया हेंडल से जुड़े लोग आज सुबह से विभिन्न प्रकार से पोस्ट के माध्यम से रिहाई की मांग करते रहे हैं। पुलिस ने शनिवार को बताया की प्रदर्शनकारियों से शुक्रवार साम को मिलने के बाद खान सर गर्दनी बाग थाने आये और एसडीपीओ ने कहा खान सर को बार -बार थाने से जाने को कहा जा रहा था। इस पर खान सर ने अनुरोध पर पुलिस वाहन से अटल पथ के पास छोड़ दिया गया था।
BPSC 70वीं संयुक्त परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में छात्र :- BPSC 70वीं संयुक्त परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में सैकड़ों संख्या में छात्रों ने बीपीएससी कार्यालय को शुक्रवार की सुबह घेर लिया था। 70वीं संयुक्त परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में पटना की सड़कों पर बीपीएससी अभ्यर्थियों ने जोरदार प्रदर्शन किया दोपहर होने के साथ ही छात्रों का आंदोलन भी भयानक होता चला गया और पुलिस ने पहले अभ्यर्थियों को समझाने की कोशिश की नहीं मानें तो पुलिस ने बल का प्रयोग किया और छात्रों के ऊपर लाठीचार्ज कर दिया।
इस दौरान कई छात्र नेताओं को चोटें लगी थी। उसी दिन साम को खान सर और गुरु रहमान छात्रों के समर्थन में सड़क पर मिलने आये और प्रदर्शन में साथ देने का एलान किया कहा की नॉर्मलाइजेशन मुद्दे पर किसी प्रकार का समझौता नहीं करेंगे। ऐसी बिच खबर फेल गयी की खान सर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह खवार मिडिया में फैलाई और मिडिया में हड़कंप मच गया या था। ये भी कहा गया की खान सर को 1 घंटे के बाद पुलिस ने छोड़ दिया था। सोशल मिडिया पर फैली अपवाहों पर पुलिस अधिकारी ने कहा की खान सर को गिरफ्तार नहीं किया गया था।