पप्पू यादव को एक बार नहीं 18 बार मिल चुकी है धमकी पर कौन दे रहा धमकी ?

बिहार के पूर्णिया जिले के सांसद पप्पू यादव को मिली जान से मार देने की धमकी । सांसद को बार बार व्हाट्सऐप के द्वारा मिल रही है धमकी। अब तक कुल 18 बार मिल चुकी है धमकी। इस बार धमकी देने वाले व्यक्ति ने व्हाट्सऐप कर पप्पू यादव को लिखा 24 घंटे के भीतर तुम्हें मार देंगे और एक विडिओ भेजा है बम ब्लास्ट का जो 7 सेकेंड का है।

व्हाट्सऐप करने वाले व्यक्ति खुद को गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई का बताया। पप्पू यादव को धमकी में ये भी कहा गया की लॉरेंस बिश्नोई के गेंग के लोग बहुत करीब है कभी भी हतिया हो सकती है। गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ी धमकी पप्पू यादव को पहले भी मिली थी। इस धमकी को देने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था लेकिन उस व्यक्ति का गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई से कोई सम्बन्ध नहीं था। सवाल बना हुआ है की कौन बार बार पापु यादव को धमकी दे रहा है।इस धमकी के विषय में पप्पू यादव ने पहले ही पत्र लिखा था। यह पत्र गृह मंत्री अमित शाह ,बिहार के मुख्यमंत्री, डीजीपी, आईजी और एसपी को लिखा था।

पप्पू यादव के पास लेंड क्रूजर :- पप्पू यादव को पहले भी धमकी मिली थी। लगता धमकी मिलने की वजह से उनके करीबी दोस्त ने उनको बुलेट प्रूफ लेंड क्रूजर गिफ्ट किया है। लेंड क्रूजर कार 25 नवम्बर को रात में पप्पू यादव के पूर्णया के अर्जुन भवन कार्यालय पहुंचाया गया था।

पप्पू यादव पत्रकार से क्या कहा ;- पप्पू यादव पत्रकार से बात करते हुए कहा की पिछले महीने से लगता धमकी मिल रही है। मुझे धमकी की कोई परवाह नहीं है ,क्या मकसद है ,कोण लोग धमकी दे रहा है इसके पीछे कौन है, किसके लिए काम कर रहे है ,जेल के भीतर से क्यों धमकी मिल रही ?यह जाँच का विषय है। और आगे कहा सर्कार मेरी सुरक्षा करे या न करें मगर लोगो के सामने यह जरूर बताये इसके पीछे कौन है और किस वजह से कर रहे आखिर धमकी क्यों मिल रही है। पप्पू यादव ने कहा सच बोलने की ये सजा है तो ऐसी सजा हजारो बार लेने के लिए तैयार हूँ। कभी देश से तो कभी विदेश से धमकी कैसे मिल रही है। सरकार को ये जरूर बताना चाहिए जेल के भीतर से कैसे धमकी मिल रही है। ये सब किसकी सह पे हो रहा है।

Load More Related Articles
Load More By Mili Patwey
Load More In Bihar
Comments are closed.

Check Also

तेलुगु भाषा वाली ‘फिल्म पुष्पा 2: द रूल ‘ रिलीज से पहले 50 करोड़ की कमाई।

भारतीय तेलुगु भाषा वाली ‘फिल्म पुष्पा 2: द रूल ‘ सिनेमाघर में रिलीज भी नहीं हु…