
13 दिसम्बर को आयोजित संयुक्त प्रियोगिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर अभियर्थियों और बिहार लोक सेवा आयोग के बिच अब लड़ाई आरपार हो गयी। एक ओर बिहार लोक सेवा आयोग छात्रों के बात सुनने को तैयार नहीं हो रहे दूसरी ओर छात्र संघठन बीपीएससी संयुक्त प्रियोगिक परीक्षा रद्द करने में अड़े हुए है। पटना में BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अड़े छात्रों की पुलिस के साथ तीखी झड़प हो गई थी और पुलिस ने छात्रों को हटाने के लिए लाठीचार्ज किया और पानी की बौछार की थी।
कई छात्र घायल हो गए थे। BPSC छात्रों पर बल का प्रयोग होने पर विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने नितीश कुमार पर निशाना साधा है। इस बिच बीएससी रिएग्ज़ाम को लेकर आज 30 दिसम्बर को चक्का जाम और बिहार बंद का एलान किया था। सीपीआई ने भी एस आंदोलन का समर्थ देने का ऐलान किया था ।
पुलिस ने छात्रों को हटाने के लिए किया लाठीचार्ज :- कल रविवार को बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे अभ्यर्थी रविवार सुबह छात्र संसद में भाग लेने गांधी मैदान पहुंचे थे। गाँधी मैदान से देर शाम अभ्यर्थियों ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आवास जाने के लिए मार्च शुरू कर दिया था । लेकिन पुलिस के द्वारा जेपी गोलंबर पर उन्हें रोक दिया गया था । रोके जाने के बाद अभ्यर्थी वहीं सड़क पर बैठ गए और प्रदर्शन करने लगे थे। जिला प्रशासन ने अभ्यर्थी से सड़क को खाली करने को कहा था । पर छात्र वहां से हटने को तैयार नहीं हुए थे तो पुलिस ने बल प्रयोग का प्रयोग किया था और बाद पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया था ,लाठीचार्ज कर दिया था । कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार भी किया गया था ।
तेजस्वी यादव :- राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर निशाना साधा और कहा सीएम थक चुके है रिटायर्ड अधिकारयों से राज्य को चला रहे हैं। पुलिस ने छात्रों को हटाने के लिए लाठीचार्ज किया और पानी की बौछार की थी। कई छात्र घायल हो गए थे। BPSC छात्रों पर बल का प्रयोग होने पर विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने आगे कहा की ये सब सीएम के इसरो पर किया गया है। जिस प्रकार इतनी ठण्ड में पुलिस द्वारा वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया था उससे काळा दहल गया । इसकी निंदा की कहा नितीश कुमार होश में नहीं हैं। में छात्रों के साथ हूँ और चाहते हैं की परीक्षा दोबारा ली जाये।