महाकुंभ में हुई भगदड़ में 15 से ज्यादा लोगों की मौत पीएम नरेंद्र मोदी ने पोस्ट कर क्या कहा।

प्रयागराज के महाकुंभ में बुधवार को उस समय बड़ा हादसा हुआ जब मौनी अमावस्या के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ स्नान के लिए पहुंची थी। संगम नोज पर यह भगदड़ मच गई थी और 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई हैं और कई लोग घायल हैं जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा हैं। महाकुंभ में भगदड़ मचने के बाद अब हालात सामान्य हो गया हैं और करोड़ों की संख्या में लोग संगम में स्नान कर रहे हैं।

भगदड़ को देखते हुए अखाड़ों ने ऐलान किया था कि अमृत स्नान नहीं होगा, पर अब फिर अमृत स्नान करने का ऐलान किया गया हैं। संतों ने भक्तों से अपील की है कि संगम में स्नान करना ही जरूरी नहीं, कहीं ओर भी स्नान किया जा सकता है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को खुद मीडिया के सामने आकर इस पूरी घटना को लेकर सभी जानकारी दी है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी मीडिया कहा :- बुधवार को लगभग 8-10 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज में मौजूद हैं और संगम नोज की ओर श्रद्धालुओं की आवाजाही के कारण लगातार दबाव बना हुआ है। कल रात मौनी अमावस्या का मुहूर्त शुरू होने के बाद से बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम नोज की ओर आ रहे हैं। अखाड़ा मार्ग पर बैरिकेडिंग पार करने की कोशिश से कुछ श्रद्धालुओं घायल हो गए हैं। और कहा पीएम मोदी सुबह से चार बार स्थिति के बारे में जानकारी ली हैं साथ ही गृह मंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी लगातार जानकारी लेकर के सभी श्रद्धालुओं के कुशल स्नान करने के बारे में निरंतर रिपोर्ट ले रही हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने पोस्टकर कहा :- प्रयागराज संगम नोज पर यह भगदड़ पर पीएम नरेंद्र मोदी ने पोस्ट किया कर लिखा- प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इस भगदड़ में जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है,उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं है और इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। पीएम मोदी ने और कहा सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बातचीत की है।

मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने जानकारी दी थी अफवाह फैलने के कारण भगदड़ मची, जिससे किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। रात करीब 2 बजे स्थिति बिगड़ने लगी, जब संगम तट और आसपास लाखों की संख्या में श्रद्धालु जमा हो गए। बैरिकेडिंग टूटने और भीड़ के बेकाबू होने के चलते स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई थी।

Load More Related Articles
Load More By Mili Patwey
Load More In National
Comments are closed.

Check Also

महाकुंभ में 60 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगयी डुबकी , महाशिवरात्रि को मुख्य स्नान को लेकर क्या हैं तैयारी ?

उत्तर प्रदेश के दक्षिणी भाग में गंगा ,यमुना पर स्थित प्रयागराज में पौष पूर्णिमा के स्नान क…