हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी पार्टी के संकल्प पत्र में क्या क्या वादे ?

भारतीय जनता पार्टी हरियाणा चुनाव के लिए एक घोसणा पत्र जारी किया है। बीजेपी पार्टी ने इस घोसणा पत्र को संकल्प पत्र नाम दिया है। इस संकल्प को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने इस घोषणा पात्र को रोहतक में जारी किया। इस घोषणा पात्र में बीजेपी ने 20 वादे जनता से किया है। आये जाने 20 वादे या 20 संकल्प क्या क्या है घोषणा पत्र में।
इस तरह है घोषणा  पत्र
१ सभी महिलाओ को लड़ो लक्ष्मी योजना के तहत 2100 रूपय प्रतिमाह।
२ चिरायु-आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज एवं परिवार के 70 वर्ष से अधिक प्रत्येक बुजुर्ग को अलग से 25 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा।
३ IMT खरखौदा की तर्ज पर 10 औद्योगिक शहरों का निर्माण। प्रति शहर 50,000 स्थानीय युवाओं को नौकरी देने के लिए उद्यमियों को विशेष प्रोत्साह

४ अव्वल बालिका योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में कॉलेज जाने वाली प्रत्येक छात्रा को स्कूटर।
५ भारत सरकार के सहयोग से केएमपी के ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का निर्माण एवं नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत।
६ 5 लाख युवाओं के लिए अन्य रोजगार के अवसर एवं नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना से मासिक स्टाइपेंड।
७ 24 फसलों की घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद।
८ 2 लाख युवाओं को बिना पर्ची बिना खचर्ची पक्की सरकारी नौकरी।
९ शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख आवास।
१० सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस और सभी अस्पतालों में डायग्नोसिस मुफ्त।
११ हर जिले में ओलम्पिक खेलो की नर्सरी
१२ हर घर गृहणी योजना के तहत 500 में सिलेंडर।
१३ भारत सरकार के सहयोग से विभिन्न रैपिड रेल सेवाओं एवं फरीदाबाद से गुरुग्राम के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस मेट्रो सेवा की शुरुआत।
१४ DA और पेंशनों को जोड़ने वाले साइंटिफिक फॉर्मूले के आधार पर सभी सामाजिक मासिक पेंशनों में वृद्धि।
१५ छोटी पिछड़े समाज की जातियों (36 बिरादरियों) के लिए पर्याप्त बजट के साथ अलग-अलग कल्याण बोर्ड।
१६ हर हरयाणवी अग्निवीर को गारंटी सरकारी नौकरी की।

१७ भारत के किसी भी सरकारी कॉलेज से इंजीनियरिंग और मेडिकल पढ़ने वाले ओबीसी एवं एससी जातियों के हरियाणा के विद्यार्थियों को पूर्ण छात्रवृत्ति।
१८ सभी ओबेसी वर्ग के उद्यमियों की, मुद्रा योजना के अतिरिक्त, 25 लाख रुपये तक के ऋण की गारंटी हरियाणा राज्य सरकार उठाएगी।
१९ दक्षिण हरियाणा में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का अरावली जंगल सफारी पार्क।
२० हरियाणा को वैश्विक शिक्षा का केंद्र बनाकर आधुनिक स्किल का प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। ये सरे वादे है घोषणा पत्र में।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Load More Related Articles
Load More By Mili Patwey
Load More In National
Comments are closed.

Check Also

प्रयागराज महाकुंभ में आज अमृत स्नान, मकर संक्रांति पर 3.50 कड़ोर श्रद्धालु ने लगयी डुबकी।

उत्तर प्रदेश के दक्षिणी भाग में गंगा ,यमुना पर स्थित प्रयागराज में पौष पूर्णिमा के स्नान क…