CTET परीक्षा: CTET की परीक्षा में धांधली 12 लोग पकड़े गए।

बिहार में फर्जी अभ्यर्थी बनकर CTET की परीक्षा दे रहे थे। जिसमे 12 लोगो को गिरफ्तार किया गया है। इसका पता तब चला जब अभ्यर्थी का बिओमेट्रिक फिंगरप्रिंट स्कैन किया गया जिसमे १२ लोग पकडे गए। 12 लोगो में 2महिलाएं भी शामिल है। इसके बाद से ऐसे लोगो की खोज की जा रही है जिसके बदले किसी और ने परीक्षा दिया।
इसे लेकर पुलिस ने कहा की रविवार को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET )-2024 में दरभंगा जिले के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर अन्य उम्मीदवारों के स्थान पर परीक्षा देने वाले आरोपी बने उम्मीदवारो में 12 लोगो को पकड़ा गया था । समाचार एजेंसी के मुताबिक दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने कहा, ‘लहेरियासराय थाना क्षेत्र के अलग-अलग केंद्रों से नौ गिरफ्तारियां की गईं थी और दो को सदर पुलिस थाना क्षेत्र के तहत एक केंद्र से पकड़ा गया था। साथ ही एक व्यक्ति को बहादुरपुर थाना क्षेत्र से पकड़ा गया था। पुलिस ने बताया कि परीक्ष केंद्रों पर उम्मीदवारों के बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट स्कैन के माध्यम से फर्जीवाड़े का पता किया गया था। समाचार एजेंसी के मुताबिक पुलिस ने कहा पर्यवेक्षकों और प्रशासकों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतों के आधार पर कार्रवाई की और परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपियों के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों से पूछताछ जारी है आरोपियों के साथ ही उन अभ्यार्थी के बारे में भी जानकारी जुटा रही है पुलिस जिसके बदले ये लोग परीक्षा दे रहे थे। सूत्रोंके मुताबिक पुलिस यह भी जांच कर रही है कि गिरफ्तार किए गए लोग किसी अंतरराज्यीय धोखाधड़ी सिंडिकेट से जुड़े हुए है। CTET परीक्षा सरकारी स्कूलों में टीचर बनने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर हर साल आयोजित किया जाता है।

Load More Related Articles
Load More By Mili Patwey
Load More In National
Comments are closed.

Check Also

हरतालिका तीज 2024 : इस वर्ष हरितालिका तीज कब मनाई जाएगी

भाद्रपद मास के तृतीया तिथि की शुरवात हिंदू पंचांग के अनुसार 5 सितम्बर 12 बजकर 21 मिनट से 6…