22 जनवरी 2024 अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह

अयोध्या राम मंदिर :- 22 जनवरी 2024 दिन सोमवार को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पूरी हो चुकी है। मुख्य यजमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा और पूजा-अर्चना में शामिल हुए । साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत मौजूद थे। खास बात है कि शुभ मुहूर्त सिर्फ 84 सेकंड का ही था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गर्भगृह में रामलला की पूजा-अर्चना की उसके बाद मूर्ति अनुष्ठान किया गया और फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आरती की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल रंग की चुनड़ी और चाँदी का छात्र रामलाला को अर्पित किया। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह पूरा हो गया साथ ही लोगो का सदियों का इंतजार ख़त्म हो गया।

अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में कौन कौन शामिल हुए :- करीब 7000 से ज्यादा vvip मेहमान शामिल हुए। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत, साध्वी ऋतंभरा ,मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती ,बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ,मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ,मुकेश अम्बानी ,नीता अम्बानी,आकाश अम्बानी,राधिका मर्चेट ,ईशा अम्बानी, आनंद पीरामल ,सचिन तेंदुलकर , बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित रणबीर कपूर, आलिया भट्ट , विक्की कौशल, राजकुमार हिरानी, कैटरीना कैफ, कंगना रनौत , समेत कई सितारे इस पावन मौके का साक्षी बने।
अयोध्या राम मंदिर की सजावट :- अयोध्या राम मंदिर की सजावट 50 हजार किलो फूलों से किया गया। इस प्राण प्रतिष्ठा के मोके पर राममंदिर को फूलों और विशेष रोशनी से सजाया गया है। मंदिर की सजावट में तरह-तरह के फूल लगाए गए हैं। यहां फूलों का समृद्ध भंडार सरीखा नजर आता है। फूलों के विशेष डिजाइन से मंदिर की आकर्षक सजावट की गई है।अयोध्याके गलियों को भी फूलों से सजाया गया। मंदिर के दरवाजा को भी फूलों से सजाया गया है।
अयोध्या राम मंदिर के लिए उपहार :-

108 फिट की अगरबत्ती :-108 फिट की अगरबत्ती जो की गुजरात के बड़ोदरा से आई जिसका वजन करीब 3600 किलो है। कहा जाता है कि एक बार जलाने के बाद यह अगरबत्‍ती करीब डेढ़ से 2 महीने तक जलते रहेगी । इस अगरबत्‍ती की कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई गयी है।

44 फीट ऊंचा ध्‍वज :- जो की गुजरात में बनाया गया अनोखा ध्‍वज दंड है। इसका लंबाई 44 फीट है और इसका वजन करीब साढ़े 5 टन है। गुजरात के मुख्‍यमंत्री भूपेश पटेल ने ध्‍वज दंड को अयोध्‍या भेजा है।

मथुरा से 200 किलो लड्डू :- मथुरा से 200 किलो लड्डू पहुंचाया गया। जिसकी संख्‍या  1.11 लाख है । कहा जाता है कि ये लड्डू खास मेवा और मिसरी से तैयार किए गया ।

1100 किलो का दीपक :- बड़ोदरा के किसान अरविंद पटेल ने 1100 किलो का यह विशालकाय दीपक अयोध्‍या के लिए आया है। इस दीपक को बनाने में पंचधातु और मिट्टी का प्रयोग किया गया है। कहा जाता है कि इस दीपक में एक बार में 850 लीटर घी डाला जायेगा ।

10 फीट ऊंचा ताला :- 10 फीट ऊंचा ताला अलीगढ़ से आया है। उद्योगपति सत्‍यप्रकाश शर्मा ने अपने हाथो से तैयार किया है। ताले का वजन 400 किलो  का है। जो की दुनिया का सबसे बड़ा ताला और चाबी है।

Load More Related Articles
Load More By Mili Patwey
Load More In National
Comments are closed.

Check Also

हरियाणा में विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर बीजेपी के नेता कांग्रेस में हुए शामिल

5 अक्टूबर को हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने वाला हैं। चुनाव से पहले हरियाणा …