महाकुंभ में 60 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगयी डुबकी , महाशिवरात्रि को मुख्य स्नान को लेकर क्या हैं तैयारी ?

उत्तर प्रदेश के दक्षिणी भाग में गंगा ,यमुना पर स्थित प्रयागराज में पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ मेला की शुरवात हुयी थी। इस मेले की समाप्ति महाशिवरात्रि यानि 26 फरवरी 2025 मुख्य स्नान पर होगी । महाकुंभ के पहले दिन महास्नान के मौके से लेकर अबतक 60 कड़ोर श्रद्धालुओं ने डुबकी लगा ली हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में लगातार श्रद्धालुओं के भीड़ को लेकर कहा कि अनुकूल वातावरण का ही परिणाम है कि महाकुम्भ 2025 प्रयागराज में 60 कड़ोर श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाया हैं और आगे कहा की 13 जनवरी से लेकर आज 22 फरवरी तक देश की आधी आवादी ने प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए महाशिवरात्रि यानि 26 फरवरी मुख्य स्नान को लेकर प्रशासन द्वारा राखी जा रही निगरानी।

DGP प्रशांत कुमार ने क्या कहा :- DGP प्रशांत कुमार ने कहा की महाकुंभ में महाशिवरात्रि यानि 26 फरवरी 2025 मुख्य स्नान पर ट्रैफिक नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन और भक्तों के लिए एक सहज अनुभव सुनिश्चित करने के लिए व्यापक व्यवस्था किया जा रहा हैं। हमारा निरंतर प्रयास यह सुनिश्चित करना है कि भक्तों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।

DGP प्रशांत कुमार और मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने नाव से संगम घाटों का निरीक्षण किया और सफाई व्यवस्था की समीक्षा की साथ ही अधिकारियों को आगे के निर्देश भी दिए।
मनोज कुमार सिंह ने कहा कि पवित्र गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती के संगम पर आयोजित दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक और सांस्कृतिक समागम महाकुंभ में लगभग 60 करोड़ श्रद्धालुओं ने भाग लिया है। आगे कहा कि 13 जनवरी को शुरू हुआ महाकुंभ अब अपने अंतिम चरण में है, जिसमें प्रतिदिन एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु आ रहे हैं।

क्या महाशिवरात्रि पर टूटेगा अब तक का रिकॉड :- 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ मेला की शुरवात हुयी थी। इस मेले की समाप्ति महाशिवरात्रि यानि 26 फरवरी 2025 मुख्य स्नान पर होगी । खास स्नान पर यानि 13 जनवरी को 1 करोड़ 70 लाख श्रद्धालुओं ने लगायी थी डुबकी , 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर 3 करोड़ 50 लाख श्रद्धालुओं ने लगायी थी डुबकी, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर 7 करोड़ 64 लाख श्रद्धालुओं ने लगायी थी डुबकी , 3 फरवरी को बसंत पंचमी पर 2 करोड़ 57 लाख श्रद्धालुओं ने लगायी थी डुबकी ,12 फरवरी को माघी पूर्णिमा पर 2 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगायी थी डुबकी इस भीड़ को देखते हुए महाशिवरात्रि यानि 26 फरवरी मुख्य स्नान को लेकर प्रशासन द्वारा रखी जा रही निगरानी।

Load More Related Articles
Load More By Mili Patwey
Load More In National
Comments are closed.

Check Also

दिल्ली के मुख़्यमंत्री रेखा गुप्ता का पहली केबिनेट बैठक के बाद महिला समृद्धि योजना पर आतिशी ने किया कहा ?

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी 2025 को रामलीला मैदान में हुई थी । दि…