दिल्ली-NCR की लैंडफिल साइट पर भीषण आग लग गई है. यह आग लैंडफिल साइट गुरुग्राम के बंधवारी में लगी है। मौके पर फायर डिपार्टमेंट मौजूद है। फिलहाल मौके पर जनहानि की सूचना नहीं है। बता दें कि इससे पहले आग लगने की घटना गाजीपुर लैंडफिल से सामने आ चूका है।
गाजीपुर लैंडफिल में लगी थी आग अभी बुझी भी नहीं है और दिल्ली-NCR की एक और लैंडफिल साइट पर भीषण आग लग गई है। गाजीपुर के बाद दूसरी आग गुरुग्राम के बंधवारी लैंडफिल में लगी है। फिलहाल कोई जनहानि की सूचना नहीं हैं। फायर डिपार्टमेंट मौके पर मौजूद है।
रविवार को शाम गाजीपुर लैंडफिल में जमा कचरे में ये आग लगी है करीब 40 घंटे बीतने के बाद भी पूरी तरह से आग काबू में नहीं हो पाई है। लैंडफिल साइट पर लगी आग के कारण से आसपास के इलाके में धुएं का घना गुबार आसमान में जमा हो गया है। जिसके कारण स्थानीय लोगों को सांस लेने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है . लैंडफिल से कार्बन डाइऑक्साइड , ग्रीनहाउस गैसों ,हाइड्रोजन सल्फाइड, डाइऑक्सिन और फ्यूरान जैसी प्रदूषित गैसें निकल रही थीं। जिसके कारण लोगों को सांस लेने और आंखों में दिक्कत हो रही है।
गाजीपुर लैंडफिल की आग 90% बुझी
बता दे की रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे गाजीपुर लैंडफिल में आग लगी थी। दिल्ली फायर सेवा, एमसीडी सहित अन्य एजेंसियों द्वारा पूरी ताकत झोंकने के बाद करीब देर रात सोमवार को 90% आग को बुझा दी गई है । एमसीडी ने अपने बयान में ये कहा कि 90 प्रतिशत आग बुझा दी गई है तथा 3 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में लगभग 40-50 छोटी छोटी अलग-अलग लपटें बची हुई हैं,लगभग 600 मीट्रिक टन निष्क्रिय और C&D कचरे का इस्तेमाल आग को बुझा किया गया था।
गुरुग्राम के बंधवारी
जानकारी के मुताबिक , गुरुग्राम के बंधवाड़ी में लैंडफिल साइट पर सुबह 5:15 करीब आग लग गई। मंगलवार सुबह आग लगने से यहां के इलाके में धुआं ही धुआं उठने लगा और फिर इसके साथ ही कूड़े के ढेरों में आग तेजी से फैल गई। आग की लपटे और धुआं कई किलोमीटर तक देखा जा रहा।