दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज किया है बड़ा ऐलान जो की महिलों के लिए है। इस ऐलान से हर महीने 1000 हजार आएंगे महिलों के खाते में। अरविंद केजरीवाल ने कहा दिल्ली वासियों दो बड़ी घोसणा करने आया हूँ ये दोनों घोसणा महिलों के लिए हैं। मेने वादा किया था उन वादों को पूरा करने का समय आ गया है। मेरा वादा ये था की महिलाओं के खाते में हर महीने 1000 देने का दिल्ली सरकार के केबिनेट मीटिंग में प्रस्ताव को रखा गया इसे पास कर दिया है। इस योजना को दिल्ली में लागु कर दिया गया है। इस योजना का लाभ 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलों के खाते में हर महीने पैसे आएगी। इस योजना का लाभ उठाने के लिए महिलों को रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा। रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद महिलाओं के खातें में 1000राशि आने लगेंगे और चुनाव के बाद 2100 की राशि आएगी। चुनाव में उनकी सरकार बनेगी तो उनकी खातों में राशि आएगी। कल से 2100 रूपए के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगी।
अरविंद केजरीवाल ऐलान करते वक्त क्या क्या कहा :- अरविंद केजरीवाल ऐलान करते वक्त कहा महिला अपना परिवार चलाती है बच्चों को बड़ा बनती है , बच्चों को अच्छे संस्कार देती है इस काम में हम थोड़ी बहुत मदद कर सके तो में होने आप को शोभाग्य साली समझेगी। नाड़ी को जहाँ पूजा जाता वहीँ देवता वस्ते हैं। इस योजना से सरकार का खर्चा नहीं और बरकत होगा।
केजरी वाल ने कहा कुछ लोगों का कहना था की ऐसा हो नहीं सकता लेकिन केजरीवाल जो ठान लेते उसे करके रहते है फिर कोई ताकत नहीं रोक सकती है। बजेपी वाले कहते हैं की केजरीवाल झूट बोलते है पैसे कहा से आयेगें में उनसे कहना चाहूंगा की में जादूगर हूँ। मुझे पता हैं की पैसे कहा लेन हैं कहा से बचने है और कहां पर खर्च करने। मेने कह दिया तो कह दिया। 1000 रूपए आज से हर महीने। ये योजना कब की शुरू हो जाती परन्तु जेल जाने की वजह से योजना शुरू होने में लेट हो गयी है। अरविन्द केजरीवाल ने इस महिला सम्मान योजना से पहले बुजुर्गों के लिए किये थे बड़ा ऐलान 60 से 69 वर्ष के बुजुर्ग को 2000 रूपए और 70 वर्ष से ज्यादा आयु के बुजुर्ग को 2500 रूपए महीना दिया जायेगा।