उपचुनाव 2024: उपचुनाव में 7 राज्यों की 13 सीटों का रिजल्ट एनडीए को झटका

बिहार की रुपौली सहित बंगाल की 4 मध्य प्रदेश की 1,तमिलनाडु की 1, उत्तराखंड की 2, पंजाब की 1, हिमाचल की 3 सीटों पर 10 जुलाई को मतदान हुई थी। इन 7 राज्यों की 13 सीटों पर उपचुनाव का रिजल्ट आ चूका है इन उपचुनाव में एनडीए को झटका लगा है। इस 13 सीटों में से तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस 4-4 सीटों पर चुनाव जीते हैं। पंजाब की एक सीट पर आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की है। इनके अलावा बिहार की एक सीट निर्दलीय जीते और एक सीट डीएमके में गई है। इस 13 सीटों में बीजेपी ने 2 सीटों पर जीत हासिल की है। आम आदमी पार्टी जालंधर सीट जीत चुकी है। टीएमसी ने पश्चिम बंगाल में सभी चार सीटों पर कब्जा जमा लिया है। 2-1 का मुकाबला हिमाचल प्रदेश में रहा है, 2 सीटों पर सत्ताधारी कांग्रेस जीती और एक पर बीजेपी जीत हासिल की है। मुख्यमंत्री सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने कड़े मुकाबले में देहरा सीट से बीजेपी उम्मीदवार को 9399 मतों से हिमाचल प्रदेश में हरा दिया है।
हिमाचल प्रदेश- हिमाचल प्रदेश के 3सीटों में से 2 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है। सीएम सुक्खू की पत्नी 9399 वोटों से देहरा सीटों से चुनाव जीती तो वहीं नालागढ़ सीट से कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा ने बीजेपी के के. एल. ठाकुर को करीब 9 हजार वोटों से बीजेपी के के. एल. ठाकुर को हराया है। बीजेपी के आशीष शर्मा ने कांग्रेस के पुष्पेंद्र वर्मा को कड़े मुकाबले में 1571 वोटों से हमीरपुर में हराया है। ये तीनों सीटें पहले निर्दलीय उम्मीदवारों के पास थी।
पंजाब- पंजाब के जालंधर पश्चिम सीट से आम आदमी पार्टी के मोहिंदर भगत ने करीब 37 हजार वोटों से बीजेपी के शीतल अंगुरल को हराया है। यह सीट पहले आम आदमी पार्टी के पास ही थी और शीतल ही यहां से विधायक थे लेकिन बाद में वह बीजेपी में शामिल हो गए थे जिसके बाद यहां उपचुनाव हुआ।

 

उत्तराखंड- उत्तराखंड के बद्रीनाथ और मंगलौर सीट पर उपचुनाव हुआ था। इस सीटों पर पहले बसपा और कांग्रेस का कब्जा था । इस उपचुनाव में बीजेपी को थी सीट को हथियाने की चुनौती, जिसमें असफल रहे बीजेपी बद्रीनाथ सीट पर कांग्रेस के लखपत सिंह बुटोला ने करीब 5 हजार से अधिक वोटों से बीजेपी के राजेंद्र भंडारी से जित हासिल की राजेंद्र भंडारी ही पहले यहां से विधायक थे लेकिन बाद में वह बीजेपी में शामिल हो गए थे। मंगलौर सीट जो बसपा विधायक सरबत करीम अंसारी के निधन के बाद खाली हुई थी, उस सीट पर कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन ने बाजी मारी बीजेपी के करतार सिंह भड़ाना को 400 से अधिक वोटों से हराया.इस सीट पर काजी निजामुद्दीन पहले भी 3 बार कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं।

पश्चिम बंगाल- चार विधानसभा सीटों पर पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने क्लीन स्वीप किया है। बागदा,रायगंज,मानिकतला और राणाघाट सीट पर टीएमसी उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। टीएमसी प्रत्याशी कृष्णा कल्याणी ने रायगंज सीट से बीजेपी उम्मीदवार मानस कुमार घोष से 49 हजार वोटों से ज्यादा के अंतर में जित हासिल की है। टीएमसी की उम्मीदवार मधुपर्णा ठाकुर ने बागदा सीट पर 33455 वोटों से जीत हासिल की है। टीएमसी के मुकुट मणि ने राणाघाट से बीजेपी के मनोज कुमार बिस्वास से करीब 39 हजार वोटों से जीता है। टीएमसी की सुप्ती पांडे ने मानिकतला सीट पर बीजेपी के कल्याण चौबे से 41406 वोटों से जित हासिल की है ।
मध्य प्रदेश- मध्य प्रदेश अमरवाड़ा सीट पर बीजेपी से कमलेश शाह 3252 वोटों से जीत गए हैं कांग्रेस से धीरन शाह की हार हुई ।
तमिलनाडु- विकरावंडी सीट पर तमिलनाडु में सत्ताधारी डीएमके ने जीत हासिल की है।
बिहार- बिहार में बड़ा उलटफेर रुपौली सीट पर हुआ है यहां निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने जेडीयू और आरजेडी जैसे दलों से जीत हासिल की है निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह।

Load More Related Articles
Load More By Mili Patwey
Load More In National
Comments are closed.

Check Also

Ahoi Ashtami 2024: अहोई आठें अष्टमी कब है ?

अहोई आठें अष्टमी व्रत को हिंदू धर्म में बेहद शुभ माना जाता है। इस दिन महिलाएं कठोर उपवास र…