आम आदमी पार्टी ने दिल्ली चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी की जिसमे 11 उमीदवार के नाम शामिल है। इस लिस्ट में ऐसे उमीदवार के नाम शामिल है जो की बीजेपी और कांग्रेस को छोड़कर आप में शामिल हो गए थे। आप पार्टी की PACबैठक हुई और बैठक के बाद आप पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट जारी की है।
इस लिस्ट में कुल 6 उमीदवार ऐसे है जो दूसरे पार्टी छोड़ कर आप में शामिल हुए थे। बजेपी से आप में शामिल हुए नेता ब्रह्म सिंह तंवर , अनिल झा , BB त्यागी कांग्रेस छोड़ आप में शामिल हुए नेता जुबैर चौधरी , वीर सिंह धींगान है।
11 उमीदवार इस प्रकार :- 1 .विश्वास नगर से चुनव लड़ेंगे दीपक सिंघला ।
2 .रोहतास नगर से AAP उम्मीदवार सरिता सिंह है।
3 .लक्ष्मी नगर से AAP उम्मीदवार BB त्यागी है।
4. मटियाला से AAP के उम्मीदवार सोमेश शौकीन है।
5. सीमापुरी से चुनव लड़ेंगे वीर सिंह धींगान।
6. घोंडा से चुनाव लड़ेंगे गौरव शर्मा।
7. छतरपुर से चुनाव लड़ेंगे ब्रह्मा सिंह तंवर।
8. किराड़ी से AAP उम्मीदवार अनिल झा है।
9. करावल नगर से AAP प्रत्याशी मनोज त्यागी है।
10. बदरपुर से AAP उम्मीदवार राम सिंह नेता जी
11. सीलमपुर से AAP उम्मीदवार जुबैर चौधरी इन सभी का नाम पहली लिस्ट में है।
आम आदमी पार्टी के तीन मौजूदा विधायक का टिकट काट लिया है वह तीन विधायक है ,सलीमपुर से अब्दुल रहमान ,किराड़ी से ऋतू राज ,मटियाला से गुलाब सिंह यादव नाम काट दिया है इसकी वजह सामने नहीं आया है। इस पहली लिस्ट में आप नेता ने वफ़ादर नेताओं पर भरोसा दिखाया है और दोबारा मौका दिया है।