दिल्ली में आज सोमवार की दोपह 12 बजे तो दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक गिरकर 490 पर पहुंच गया था। इस वजह से दिल्ली में प्रदूषण तेजी से बढ़ता जा रहा है यहां की हवा लगातार खराब हो रही है। दिल्ली के प्रमुख इलाकों की AQI 400 से 500 तक पहुंच गया है। प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली ग्रेप -4 लागु किया गया है। ग्रेप -4 में किया किया पाबंदिया लगया है नर्सरी से 11वी तक की क्लास बंद कर दी गयी है अगले आदेश तक क्लासेस ऑनलइन मोड पर चलेगी।,डीजल जरनेट जैसी कई चीजों पर रोक लगाया गया है ,दिल्ली में डीजल से चलने वाले ट्रकों की एंट्री बंद,फ्लाईओवर, ओवरब्रिज, पावर ट्रांसमिशन, हाईवे, सड़क, पाइपलाइन, टेली कम्युनिकेशन जैसे पब्लिक प्रोजेक्ट के लिए भी कंस्ट्रक्शन और डेवलपमेंट गतिविधियों पर पाबंदी,तोड़फोड़ और निर्माण कार्यों पर प्रतिबंधलगया गया है।
आईये जाने दिल्ली के आस पास इलाकों की AQI क्या है। आनंद विहार AQI 495,नेहरू नगर AQI 499, नजफगढ़ AQI 500, नरेला AQI 485, दिलशाद गार्डन AQI 480, आईटीओ AQI 450, लोधी रोड AQI 487, द्वारका सेक्टर AQI 500, पटपड़गंज AQI 495, मुंडका AQI 495 तक पहुंच गयी है। जिस वजह से दिल्ली की हवा जहरीली हो गयी है ,आप सब से निवेदन है की घर से बाहर जाने वक़्त मास्क पहनें ,ज्यादा ट्रेफिक वाले इलाकों में जाने से बचे ,अगर आपको सांस की बीमारियां हैं तो अपनी दवाएं हमेसा साथ रखें,खानपान का ध्यान दे ,बाहर एक्सरसाइज करने से बचें,बिना काम से बहार मत जाये।
ग्रेप -4 में क्या क्या खुला रहेगा जाने -अस्पताल, चिकित्सा सुविधाएं, और अन्य आपातकालीन सेवाएं खुली रहेंगी, 10वीं और 12वीं क्लास फिजिकल मोड में चलेंगी, सफाई से जुड़े प्रोजक्ट आदि काम जारी रहेंगे, सीएनजी और बीएस VI डीजल गाड़ियां चलेंगी, सीएनजी-इलेक्ट्रिक और जरूरी सेवाओं के ट्रक चलेंगे, केंद्र सरकार के दफ्तरों में कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देने पर फैसला लिया जा सकता है, किराने की दुकानें, रिटेल दुकानें, फार्मेसी, पेट्रोल पंप और राशन वितरण केंद्र जैसी जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी, मेट्रो, बसों और टैक्सी सेवाएं चालू रहेंगी, ताकि जनता को यात्रा में कोई परेशानी न हो , बिजली, पानी, और स्वच्छता सेवाओं का संचालन बिना किसी रुकावट के चलता रहेगा।