
नया साल यानि 2025 का आगवन शुरू हो गया है। 2024 रात 12 बजे से न्यू ईयर की स्वागत के लिए बड़े उल्लास के साथ सेलिब्रेट करते है। 31 दिसम्बर के रात में आपने दोस्त ,रिस्तेदार और परिवार के साथ पुराने साल को विदाई देते है और नए साल को केक काट कर स्वागत करते है हर कोई चाहता है नया साल खुशियों की सौगात लेकर आए। रात 12 बजे सब लोग करीबियों, रिश्तेदारों को अनोखे अंदाज में नए साल की शुभकामनाएं देते है। रात 12 बजने पर पटाखे जलाते है कैक काटते है और नया साल यानि 1 जनवरी को पिकनिक मानते है दोस्तों के साथ परिवार के साथ। इस अवसर पर हम सब अपनी भावनाओ को व्यक्त करने के लिए अलग अलग तरह के मैसेज भेजते है फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सअप के जरिए।
नए रंग और नए उमंगें हो ,आँखों में उल्लास नया
नए गगन को छू लेने का मन में विश्वास हो नया
नए साल की हार्दिक शुभकामना।
हम आप के लिए कामना करते हैं कि इस नए साल की हर सुबह आपकी उम्मीद जगाए
हर दोपहर विश्वास दिलाए
हर शाम खुशियां लाए
और हर रात सुकून से भरी हो,
नए साल की हार्दिक शुभकामना।
आपको मिले सफलता हर राह पर
आपको दिखे खुसयों की झलक
जीवन के हर राह पर मिले खुशीओं के बहार
मुबारक हो आपको नया साल।
2025 का नया साल आये ,
आपके जीवनमें बनकर उजाला ,
खुल जाये किस्मत का ताला ,
साथ ही बरसात करे खुसयों की ऊपरवाला ,
मुबारक हो आप को नया साल 2025 का।
साल 2024 जाने से पहले,
झोली भरकर सौगातें देकर जाना ,
रोशन हो सबका आने वाला साल 2025
अंधियारे लेकर जाना।