
प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र सेक्टर 19 में अखिल भारतीय धर्म संघ गीता प्रेस गोरखपुर के कैंप में आज रविवार को आग लग गयी थी। कहा जा रहा है यह आग पहले सलेंडर में लगी थी इसके बाद यह आग फेल गयी और और विकराल रूप ले लिया था। जिसमें अलग अलग टेंट में रखे सिलेंडर एक एक करके कई सिलेंडर ब्लास्ट हुए।
इस आग से कई कैंप जलकर राख हो गयी करीब 9 से 10 सिलेंडर ब्लास्ट हुए थे। दमकल की 4 गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं दमकल के कर्मचारियों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। यह आग प्रयागराज के महाकुंभ में करीब साम 4:30 में लगी। आग से किसी तरह की जानमाल का नुकसान नहीं हुआ हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश फायर सर्विस, इमरजेंसी सर्विस और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से आग पर नियंत्रण पाया गया। इस आग में अखाड़ों को कोई नुकसान नहीं हुआ।
महाकुंभ मेला के करीब 200सों से ऊपर कैंप राख में तब्दील हो गयी। प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र सेक्टर 19 में लगी आग का जायजा लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद पहुंचे। प्रधानमंत्री आग की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की और महाकुंभ मेला क्षेत्र सेक्टर 19 में लगी आग की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ :- प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र सेक्टर 19 में लगी आग का जायजा लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद पहुंचे।
प्रयागराज के रविंद्र कुमार जिला मजिस्ट्रेट ने बताया सेक्टर 19 में अखिल भारतीय धर्म संघ गीता प्रेस गोरखपुर के कैंप आज 4:30 आग लग गयी। आग से किसी तरह की जानमाल का नुकसान नहीं हुआ हैं। इस आग पर फायर सर्विस, इमरजेंसी सर्विस और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से आग पर नियंत्रण पाया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश से सभी बड़े अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। प्रयागराज के महाकुंभ मेला 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ मेला की शुरवात है जो की 26 फरवरी 2025 तक रहेगी।