नूंह में सोमवार को शुरू हो रही ब्रजमंडल यात्रा ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा सोमवार को निकाली जाएगी इस यात्रा को लेकर हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया ह। इस यात्रा के दौरान मंदिर पर भारी पुलिस बल तैनात रहेगा और नूंह जिले में 24 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट और बल्क SMS सेवाओं को बंद करने के संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। जिले में इस आदेश को आज 21 जुलाई को शाम 6 बजे से 22 जुलाई को शाम 6 बजे तक बंद रहेगी। यह आदेश इंटरनेट सेवाओं के दुरुपयोग से भड़काऊ सामग्री, झूठी अफवाहों के प्रसार से जिला नूंह में सार्वजनिक संपत्तियों व सुविधाओं को नुकसान, कानून एवं शांति व्यवस्था में गड़बड़ी की संभावना को रोकने के लिए जारी किया गया है इसकी जानकारी हरियाणा के उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा ने दिया है। इसके अतिरिक्त मोबाइल इंटरनेट सेवाओं से फेसबुक, ट्विटर ,व्हाट्सएप आदि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से भी गलत सूचना व अफवाहों के प्रसार के साथ भीड़ को इक्ट्ठा व संगठित कर अंजाम न दे सके इसलिए इंटरनेट सेवाएं प्रतिबंधित की गई हैं।
हरियाणा के नूंह में स्थित नल्हड़ मंदिर में सोमवार को सावन के पहले दिन को ब्रजमंडल यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा को सोमवार सुबह 10 बजे से नूंह के नल्हड़ मंदिर से शुरू होगी। झिरेश्वर मंदिर, झिरका और वापस श्रंगार मंदिर नूंह में आकर ये यात्रा समाप्त हो जाएगी।
कमांडो के जवान तैनात किए गए और पैरामिलिट्री
पुलिस, पैरामिलिट्री व कमांडो के जवान तैनात किए गए हैं जमीन और आसमान ही नहीं बल्कि आधे आसमान की ऊंचाई तक अरावली पर्वत पर भी किया गया है । ड्रोन द्वारा अरावली पर्वत के आस-पास की जगहों पर निगरानी की जा रही हैं। इसके साथ ही मन्दिरों के साथ लगे अरावली पर्वत पर पुलिस द्वारा सर्चिंग अभियान लगातार चलाया जा रहा हैं। हरियाणा के नूंह पुलिस द्वारा नूंह शहर,अरावली पर्वत, नल्हरेश्वर मंदिर, बडकली चौक, झिरकेश्वर मंदिर सहित श्रृंगेश्वर मंदिर के यात्रा समापन स्थलों तक की निगरानी की जा रही है। घोड़ा पुलस और डॉग स्क्वॉयड को भी तैनात किया गया है। इनमें अर्ध सैनिक बलों के जवान सीआरपीएफ, आरएएफ इस बार तैनात रहेंगी । ब्रजमंडल जलाभिषेक शोभायात्रा में शामिल होने के लिए आने वाले बाहरी राज्यों व जिलों से लोगों की गाड़ियों की वीडियोग्राफी की जाएगी । उन गाड़ियों को पूरी तरह से जांच किया जाएगा ताकि किसी प्रकार की कोई हथियार ,विस्फोटक सामग्री, इत्यादि यात्रा तक न पहुंच सके।
नूंह में पिछले वर्ष हुई थी हिंसा
पिछले वर्ष 31 जुलाई को हरियाणा के नूंह जिले में भीड़ के द्वारा विश्व हिंदू परिषद के जुलूस को रोकने की कोशिश की गई थी। ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान भीड़ ने पथराव कर दिया था और कारों में आग भी लगा दी थी। इस दौरान 5 लोगों और दो होमगार्डों की मौत हो गई थी और कई पुलिसकर्मियों की मौत और जख्मी हो गए थे। उसी रात को गुरुग्राम में एक मस्जिद पर भीड़ ने हमला कर
दिया था और उसके नायब इमाम की हत्या कर दी थी। इस हत्या के बाद दंगा भड़क गया था। और 5 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग जख्मी हो गए थे.