बिग बॉस-18 की ट्रॉफी करणवीर मेहरा के हाथ लगी।

बिग बॉस-18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को हुई जिसमें बिग बॉस की ट्रॉफी करणवीर मेहरा के हाथ लगी। 3 महीना 18 दिन बाद ‘बिग बॉस सीजन 18’ का ग्रैंड फिनाले हुयी इस ग्रैंड फिनाले की शुरुआत 18 कंटेस्टेंट्स से हुई थी। फिनाले में सिर्फ 6 सितारे ही पहुंचे थे। अविनाश मिश्रा ,करणवीर मेहरा ,चुम दरांग ,विवियन डीसेना,ईशा सिंह,रजत दलाल,फिनाले में पहुंचे थे।

इस फिनाले से पहले ईशा सिंह निकली उसके बाद चुम दरांग को लेने घर से उनकी माँ आई थी। उसके बाद अविनाश मिश्रा बिग बॉस के घर से बेघर हुए। टॉप 3 में आये थे करणवीर मेहरा ,विवियन डीसेना,और रजत दलाल जनता की वोट की कमी के कारण टॉप ३ तक ही बनपाये रजत दलाल। टॉप 2 में आये थे करणवीर मेहरा ,विवियन डीसेना जिसमें सलमान खान ने करणवीर मेहरा को विजेता घोसित किया और ट्रॉफी दिए थे।

करणवीर मेहरा बिग बॉस-18 ट्रॉफी और 50 लाख रूपए प्राइज मणि अपने नाम किये। बिग बॉस-18 शो की बात करे तो करणवीर मेहरा का गेम शुरवात में बहुत कमजोर था। करणवीर मेहरा का गेम शुरवात गेम में सुबह उठना 4 अंडा बनाना और खा कर वर्कआउट करना घर के मुद्दों से कोसो दूर रहते थे। करणवीर मेहरा को कभी दोस्त आकर आईना दिखाया तो वीकेंड के वर पर सलमान खान ने आईना दिखाया और जैसे-जैसे सीजन आगे बढ़ा करण वीर मेहरा भी गेम में आ गए पूरा शो ही करण के इर्द-गिर्द हो गया था। घर में बनें ग्रुप भी लगातार करण की ही बातें करते नजर आने लगे थे। वहीं वीकेंड के वार पर भी सबसे ज्यादा चर्चा करण की ही होती थी. इसका पूरा फायदा करणवीर मेहरा को हुआ और वे वोटिंग ट्रेंड में सबसे आगे निकल गए थे

Load More Related Articles
Load More By Mili Patwey
Load More In National
Comments are closed.

Check Also

सैफ अली खान हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हमले के बाद एडमिट हुए थे लीलावती अस्पताल में।

अभिनेता सेफ अली खान के घर मुम्बई के बांद्रा में 16 जनवरी को आधी रात करीब 2 बजे चोर घुस गया…