जाने आज लोकसभा सदन में विपक्ष नेता राहुल गांधी का आरोप बीजेपी के सांसद अनुराग ठाकुर पर

नई दिल्लीः लोकसभा में आज मंगलवार को सदन में विपक्ष नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बीजेपी के सांसद अनुराग ठाकुर ने उन्हें गालियां दी। जो भी आदिवासी, दलित और पिछड़े के मुद्दे उठाता है, उसे गाली दी जाती है ऐसा कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा ।कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैं इन गालियों को खुशी-खुशी स्वीकार करूंगा। अनुराग ठाकुर ने मेरा अपमान किया और मुझे गाली दी है। मैं अनुराग ठाकुर से कोई माफी नहीं चाहता।
राहुल गांधी ने क्या कहा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पनि बात इस तरह कही कि जैसे महाभारत काल में अर्जुन की निगाह मछली पर थी वैसे मेरी निगाह जातिगत जनगणना पर है। सत्ता में आते ही हम इसे कराकर दिखाएंगे। अपमानित किया गया और गाली दी गई राहुल ने कहा लेकिन मैं इससे पीछे नहीं हटूंगा।
अनुराग ठाकुर ने सफाई में क्या कहा
बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी के आरोप पर सफाई देते हुए कहा कि मैंने गली नहीं दी मैंने कहा था कि जो जाति के बारे में नहीं जानता वह जनगणना की बात करता है। अनुराग ठाकुर ने किसी का नाम नहीं लिए थे। कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्रियों ने जातिगत जनगणना का विरोध किया था ऐसा अनुराग ठाकुर ने कहा । इंदिरा गांधी और जवाहर लाल नेहरू ने भी इसका विरोध किया था।

 

Load More Related Articles
Load More By Mili Patwey
Load More In National
Comments are closed.

Check Also

दिल्ली-NCR में वायु AQI 500 पर ग्रेप -4 लागु ।

दिल्ली में आज सोमवार की दोपह 12 बजे तो दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक गिरकर 490 पर पहुंच…