Lok Sabha Live: देश में आम चुनाव में संपन्न होने के बाद सदन में 18वीं लोकसभा में कार्यवाही जारी है। सदन में बीते 10 सालों के बाद विपक्ष मजबूत है। हालांकि, सत्तापक्ष भी इंडिया गठबंधन पर कई मुद्दों पर लगातार हमले कर रहा है। इसी बीच बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सदन में DMK (द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) संसद दयानिधि मारन पर सनतान धर्म पर दी गई विवादी टिप्पणी को लेकर जमकर धेरा।
उन्होंने कहा, क्योंकि मैने विकास भी और विरासत की बात भी की तो दयानिधि मारन जी का चिल्लाना तो सही था क्योंकि इनके नेता वहाँ पर बैठ-बैठकर कहते हैं कि सनातन धर्म बीमारी की तरह इसको जड़ से मिटानी चाहिए।”
केंद्रिय मंत्री ने कहा, कि इनके नेताओं ने जो कहा है उससे इन्हें शर्म आनी चाहिए और माफी मांगनी चाहिए । उन्होंने सनातन धर्म को जो नीचा दिखाने का प्रयास किया और इसके बाद सनातन धर्म को आपने के साथ जोड़ने का काम किया, इनके पार्टी के नेताओं ने जो कहा ये मंजूर नहीं है। अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि अरे, मुग़ल आए आकर चले गए अंग्रेजा याकर चले गए, सनातन था, सनातन है और सनातन रहेगा।
बता दें कि बीते साल DMK नेता उदयनिधि स्टेलिन ने एक सभा को संबोधित करते हुए सनातन धर्म पर विवादित बयान दिया था। उन्होंने सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया जैसी बिमारी से की और इसे जड़ से खत्म करने की बात कही थी।