मुख़्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की अध्यक्षता में आज तीर्थनगरी प्रयागराज के त्रिवेणी संकुल में मंत्रिपरिषद की बैठक हुई थी। इस बैठक में यूपी कैबिनेट 54 मंत्रियों को बुलाया गया था। बैठक में प्रदेश की प्रगति एवं जनकल्याण के लिए महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा हुयी थी और महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए हैं।
योगी आदित्य नाथ की अध्यक्षता में 2019 अर्धकुंभ के दौरान भी कैबिनेट बैठक हुई थी आज 22 जनवरी 2025 को महाकुम्भ में दूसरी बार संगमनगरी में उत्तर प्रदेश कैबिनेट की ऐतिहासिक बैठक हुई है। इस बैठक के बाद मुख़्यमंत्री योगी और सभी कैबिनेट मंत्रियों ने संगम में डुबकी लगाई और गंगा पूजन किये।अब तक प्रयागराज में 13 जनवरी से 21जनवरी तक 9.24 करोड़ से ज्यादा श्रद्धलु ने संगम में लगा चुके है।
कैबिनेट बैठक के बाद मुख़्यमंत्री ने क्या कहा :- मुख़्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की अध्यक्षता में आज तीर्थनगरी प्रयागराज के त्रिवेणी संकुल में मंत्रिपरिषद की बैठक कहा कि कई मुद्दों पर आज यहां चर्चा हुई है प्रदेश के विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई और नीतिगत निर्णय हुआ है। उत्तर प्रदेश की एयरोस्पेस और डिफेंस और से संबंधित जो पॉलिसी है उसे पॉलिसी 2024 के 2018 में हमने बनाई थी इस पॉलिसी के 5 साल पूरे हो चुके हैं अब इस पॉलिसी नए ढंग से बनाने की चर्चा की गई। युवाओ को टेबलेट और स्मार्ट फोन देने की वेवस्था पर चर्चा हुई हैं। मिर्जापुर में 10 हजार करोड़ का निवेश चर्चा की गई।
कैबिनेट बैठक में मुख़्यमंत्री ने किन योजनाओं को दी सहमति :- 1 . महाकुंभ के मद्देनजर प्रयागराज का विकास, यमुना नदी पर एक और सिग्नेचर ब्रिज बनाने की सहमति दी है, 2. युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट दिए जाने की सहमति, 3. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़े जाने की सहमति दी,4. चित्रकूट को भी गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाने की सहमति, 5. नई एयरोस्पेस डिफेंस पॉलिसी बनाने की सहमति
6. तीन जिलों में नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे- कासगंज बागपत, और हाथरस ,7. प्रयागराज, वाराणसी, आगरा नगर निगम के लिए बॉन्ड जारी करने की सहमति मुख़्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने दिए हैं।