प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में अब तक 35 करोड़ से अधिक श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं। अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ पहुँचेगे जहां वह संगम में पवित्र स्नान करेंगे। प्रधानमंत्री बुधवार को माघ महीने की अष्टमी तिथि के पुण्य काल में पवित्र त्रिवेणी में डुबकी लगाएंगे। स्नान करने के बाद वह संगम तट पर ही गंगा की पूजा करेंगे। कल सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री महाकुंभ में पहुंचेंगे और वह अरैल घाट से बोट के जरिए संगम जाएंगे।
कुल मिलाकर पीएम मोदी तकरीबन ढाई घंटे प्रयागराज में रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज जायेगे और वे अक्षय वट, संगम नोज और हनुमान मंदिर का दौरा करेंगे। पीएम मोदी कल प्रयागराज जाने वाले हैं इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वह की व्यवस्था सुरक्षा कैसी है प्रधानमंत्री के सुआगत में कोई कमी न रह जाये। PM मोदी 5 फरवरी को महाकुंभ लगाएंगे डुबकी ,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज प्रयागराज का दौरा करेंगे। प्रशासन सीएम योगी को देखते हुए पूरी तरह से अलर्ट है।
प्रयागराज महाकुंभ में देश और विदेश के नामी लोग आकर डुबकी लगा रहे हैं। इस महाकुंभ में योगी कैबिनेट से लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह,उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और अखिलेश यादव संगम में डुबकी लगा चुके हैं। अब कल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकुंभ पहुंचकर संगम में स्नान करनेवाले हैं और आज भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक ने आज संगम में डुबकी लगई हैं।
भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक :- भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक ने आज संगम में डुबकी लगई हैं और उनके साथ सीएम योगी भी थे। भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक सोमवार को लखनऊ आये थे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वांग्चुक की स्वागत किये थे । भूटान नरेश को पुष्पगुच्छ भेंट किया मुखयमंत्री और उनकी कुशलक्षेम पूछी। भूटान नरेश ने भी मुख्यमंत्री का अभिवादन किया।