पीएम मोदी का आप पर वार , केजरीवाल का बीजेपी पर पलटवार, जानें पूरा घटनाक्रम.

आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के अशोक विहार के झुगी बस्ती में रहनेवाले लगभग 1675 परिवारों को स्वभिमन फ्लेट की चाबि सौपीं है। झुगी बस्ती के स्थान पर ही फ्लेट्स को बनाया गया है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने 43 मिनट का भासण दिए थे ,जिसमें जमकर निशाना साधे थे आम आदमी पार्टी के सरकार पर।

आवास और शिक्षा समेत राष्ट्रीय राजधानी में आधारभूत संरचना से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के बाद लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 43 मिनट के भासण में कहे थे की पिछले दस सालों में कुछ कट्टर बेईमान लोग ने राजधानी को आपदा में धकेल दिया है और साथ ही कहा राष्ट्रीय राजधानी में इसका शासन चलता रहा तो हालात ‘बदतर’ हो जाएंगे।

दिल्ली विधानसभा चुनव का अब कम ही समय बचा है ऐसे में राजधानी का सियासी पारा ऊपर हो गया पक्ष विपक्ष में वार पलटवार जारी है।

अरविन्द केजरीवाल प्रेश कॉन्फ्रेंस :- दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेश कॉन्फ्रेंस कर संबोधित किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली आये थे । इस दौरान प्रधानमंत्री ने 43 मिनट का भासण दिए थे जिसमें 39 मिनट तक केवल दिल्ली के लोगों को और उनके द्वारा चुनी गई सरकार को गाली देने का काम किया था। कहा कि दिल्ली के लोगों ने दो सरकारें चुनी थीं।

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार और केंद्र में बीजेपी की सरकार चुनी थी। इसको 10 साल हो गए हैं। इन दस सालों में आप सरकार ने कितने सरे काम किये है जो दूसरी सरकार है एक भी ऐसा काम नहीं किया है जो ४३ मिनट के भासन में गिना सके। आम आदमी पार्टी की सरकार काम गिनने लगे तो घंटो बिट जायेंगे। आगे अरविन्द केजरी वाल ने कहा दिल्ली में नहीं बीजेपी में आपदा आयी है। अरविन्द केजरीवाल ने पहली आपदा बताया है, कि बीजेपी के पास कोई मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं , दूसरी आपदा बताया है, कि बीजेपी के पास कोई नैरेटिव नहीं है और तीसरी आपदा बताया है ,कि बीजेपी के पास कोई एजेंडा नहीं है।

Load More Related Articles
Load More By Mili Patwey
Load More In National
Comments are closed.

Check Also

महाकुंभ में 60 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगयी डुबकी , महाशिवरात्रि को मुख्य स्नान को लेकर क्या हैं तैयारी ?

उत्तर प्रदेश के दक्षिणी भाग में गंगा ,यमुना पर स्थित प्रयागराज में पौष पूर्णिमा के स्नान क…