प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 बार अमेरिका दौरा करेंग,इस दौरे की क्या है वजह ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर अमेरिका दौरे के लिए रवाना होंगे इस बार 9 बार करेंगे विदेश यात्रा इससे पहले 8 बार बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका का दौरा कर चुके है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 23 सितंबर तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगेइसकी जानकारी विदेश मंत्रालय (एमईए) ने मंगलवार को दी है। इस अमेरिका दौरा में प्रधानमंत्री मोदी क्वाड नेताओं के चौथे शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे ,जो डेलावेयर के विलमिंगटन में 21 सितंबर को आयोजित होगा। यह सम्मेलन अमेरिकी के राष्ट्पति बाइडन के मेजबानी में होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले राष्ट्रपति बाइडेन के गृह शहर विलमिंगटन डेलावेयर जाने वाले है । फिर प्रधानमंत्री छठे क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग । क्वाड नेताओं के चौथे शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे भारत ,ऑस्ट्रेलिया ,जापान और अमेरिकी इस गठन की शुरवात 2007 में किया गया था। इस गठन को एक्टिव 2017 में दोबारा किय गया था। इस गठन का उद्देश्य है हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन का दब दबा को रोकना। क्वाड नेताओं के चौथे शिखर सम्मेलन पहले भारत में जनवरी 2024 में होने वाली थी लेकिन किसी वजह से इसे सितंबर तक टाल दिया गया था। क्वाड संगठन की मेजबानी 2025 में भारत करेगी। प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन की द्विपक्षीय मुलाकात होगी और ऑस्ट्रेलिया तथा जापान के साथ भी नरेंद्र मोदी की द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे साथ ही नरेंद्र मोदी अमेरिक में बड़ी कंपनियों के सीईओ के साथ मुलाकात करेंगे। इन कंपनियों बायोटेक्नोलॉजी ,मोदी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सेमीकंडक्टर के सीईओ से मिलेंगे।

भारत के प्रधानमंत्री का अमेरिका दौरा इस प्रकार
1 प्रधानमंत्री जवहरलाल नेहरू 1947 से 1964 तक में 4 बार अमेरिका यात्रा किये थे यह यात्रा वर्ष 1949,1956,1960,1961 में अमेरिका के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री जवहरलाल नेहरू कूटनीतिक और आर्थिक संबंधों को गहरा किया है। इस समय भारत ने गुटनिरपेक्षता को अपनाया था और उस वक्त शीतयुद्ध का दौर चल रहा था। UN जनरल असेंबली को संबोधित किया था 1960 प्रधानमंत्री जवहरलाल नेहरू।
२ इंदिर गाँधी प्रधानमंत्री बानी 1966-1977,1980-1984 में इस दौरान इंदिर गाँधी अमेरिका यात्रा 3 बार की थी । इंदिर गाँधी वर्ष 1966,1968,1977 में।
3 मोरारजी देसाई बानी प्रधानमंत्री 1977-1979 अमेरिका यात्रा 1 बार किये थे । मोरारजी देसाई वर्ष 1978 में।
4 राजीव गांधी बने प्रधानमंत्री 1984-1989 में इस दौरान अमेरिका यात्रा 3 बार वर्ष 1985 में प्रमुख यात्रा थी दो बार तीसरी यात्रा 1987 में
5 अटल बिहारी वाजपेयी बने प्रधानमंत्री 1998-2004 में इस दौरान अमेरिका यात्रा 4 बार किये थे। यह यात्रा वर्ष: 2000, 2001, 2002,2003 में एकमात्र विदेशी नेता थे अटल बिहारी वाजपेयी।
6 डॉ. मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बने 2004-2014 में इस दौरान अमेरिका यात्रा 8 बार किये थे। वर्ष 2005, 2009,2013 में ।

Load More Related Articles
Load More By Mili Patwey
Load More In National
Comments are closed.

Check Also

दिल्ली विधानसभा चुनाव:आम आदमी पार्टी के पहली लिस्ट में बीजेपी और कांग्रेस को छोड़कर आप में शामिल हुए नेता के नाम।

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी की जिसमे 11 उमीदवार के नाम शामिल है।…