
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने का समय कम बचा हैं। ऐसे में में दिल्ली में आम आदमी पार्टी का साथ तेजी से बढ़ रहा हैं। इसी दौरान तृणमूल कांग्रेस TMC के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार करेंगे।
शत्रुघ्न सिन्ह आसनसोल से TMC संसद 1और 2 फरवरी को कम से कम तीन निर्वाचन क्षेत्रों में आप के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। TMC के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा दिल्ली में 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आप पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। इस चुनाव में आप के समर्थन में समाज पार्टी सुप्रीमों अखलेश यादव के साथ त्रिमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने भी साथ देने का एलान कर दिया हैं। TMC और समाज पार्टी के आलावा महराष्ट्र के शिवसेना उद्धव ठाकरे जो की कांग्रेस के सहयोगी है और शारद पावर की एनसीपी ने भी आप का समर्थन किया।
इन सभी पार्टी के नेताओं का मानना हैं की कांग्रेस की तुलना में दिल्ली में केजरीवाल के आप पार्टी बीजेपी को हारने में बेहतर स्थिति में हैं इसलिए आप का समर्थन कर रहे हैं। TMC के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा दिल्ली में इन तीन निर्वाचन क्षेत्र नई दिल्ली विधानसभा सीट, कालकाजी विधानसभा सीट और मनीष सिसोदिया की जंगपुरा विधानसभा सीट पर आप पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। इन सीटों के उमीदवार हैं नई दिल्ली विधानसभा सीट मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल , कालकाजी विधानसभा सीट मुख्यमंत्री आतिशी और जंगपुरा विधानसभा सीट मनीष सिसोदिया शामिल हैं।
टीएमसी का कहना है कि एक्टर और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा दिल्ली के पूर्वांचली मतदाताओं को आम आदमी पार्टी की ओर आकर्षित कर सकते हैं। ‘पूर्वांचली’ का तात्पर्य उत्तर प्रदेश और बिहार से आए प्रवासियों से है। दिल्ली में पूर्वांचलियों की काफी संख्या है।
आप के तरफ से संकल्प पत्र में वादे :- दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय से घोषणा पत्र जारी किया था। इस घोषणा पत्र को आप पार्टी ने महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों, गरीबों से लेकर विभिन्न वर्गों को ध्यान में रखकर तैयार किया है।
1. संकल्प पत्र में आप पार्टी का वादा महिला सम्मान योजना की है। सरकार बनने पर सबसे पहले महिला सम्मान योजना लागू की जाएगी जिससे मैं महिला को प्रतिमाह 2100 सम्मान राशि के रूप में दिए जाएंगे।
2. संकल्प पत्र में आप पार्टी का वादा रोजगार की गारंटी है हमने रोजगार में बहुत काम किया है मगर हम चाहते हैं कि दिल्ली में एक भी व्यक्ति बेरोजगार नहीं होना चाहिए। हम इसके लिए पूरा प्लान बना रहे हैं कि किस तरह से दिल्ली के एक-एक युवा को रोजगार दिया जाए।
3. आप पार्टी संकल्प पत्र में संजीवनी योजना का वादा है। संजीवनी योजना के तहत प्रत्येक बुजुर्ग का दिल्ली सरकार इलाज कराएगी। सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में भी बुजुर्गों का इलाज मुफ्त में कराया जाएगा।
4. आप पार्टी संकल्प पत्र में पानी के गलत बिल को माफ करने का वादा हमारी सरकार बनने पर पानी के आए गलत बिलों को माफ कर दिया जाएगा।
5. आप पार्टी संकल्प पत्र में दिल्ली के सभी घरों में 24×7 स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का वादा।
6. आप पार्टी के संकल्प पत्र में डॉक्टर अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना वादा है।
7. आप पार्टी के संकल्प पत्र यमुना नदी को साफ किया जाना के वादा है।
8. आप पार्टी के संकल्प पत्र में दिल्ली में कई जगह सीवर की समस्या है सीवर जाम गईं तो कहीं सीवर ओवरफ्लो हो गए हैं। इस समस्या को दूर करने वादा।
9. ऑटो टैक्सी ई रिक्शा वालों की बेटी की शादी के लिए ₹100000 सरकार देगी , उनके बच्चों को फ्री कोचिंग दी जाएगी, उनके लिए 10 लाख का लाइफ इंश्योरेंस और 5 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस देने का वादा।
10. आप पार्टी के संकल्प पत्र में पुजारी ग्रंथी योजना इस योजना के तहत मंदिरों के पुजारी और गुरुद्वारा के ग्रंथियां को
प्रतिमाह 18000 रुपये सम्मान राशि देने का वादा ।
11. आप पार्टी के संकल्प पत्र में छात्रों के लिए वादा जिस तरह हम महिलाओं को बसों में मुफ्त सफर दिया हैं। इसी तरह छात्र-छात्राओं को बसों में मुफ्त यात्रा और मेट्रो में उन्हें किराये में आधी छूट देने का वादा।
12.आप पार्टी के संकल्प पत्र में किराएदारों को भी फ्री बिजली-पानी की सुविधा देने का वादा ।
13.आप पार्टी के संकल्प पत्र में दिल्ली में कई सालों से राशन कार्ड का कोटा नहीं बढ़ाया गया है। इस कारण से लोगों के राशन कार्ड नहीं बन पा रहे हैं इसे खोला जाएगा और लोगों के राशन कार्ड बन पाएंगे।
14. आप पार्टी के संकल्प पत्र में दिल्ली की सड़कों को यूरोपियन लेवल का बनाने का वादा।
15 . आप पार्टी के संकल्प पत्र में RWA को प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड रखने के लिए पैसे देने का वादा ।