
अभिनेता सेफ अली खान के घर मुम्बई के बांद्रा में आधी रात करीब 2 बजे चोर घुस गया था। चोर सेफ अली खान के बेटे जहांगीर के कमरे में 2 बजे घुस गया था ।अभिनेता सैफ अली खान आगे आने की वजह से उस व्यक्ति ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और सेफ अली खान घायल हो गए थे।
अभिनेता सैफ अली खान के हमला वार आरोपी घुसपैठ मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद अभी पुलिस रिमांड में है। उससे पूछताछ कर रहे है। हमलवार को पुलिस रिमांड में 24 जनवरी तक भेजा गया हैं। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में पता चला है की मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद बांग्लादेशी है। पुलिस जाँच में पता चला की आरोपी मेघालय के देवकी नदी के रास्ते भारत में एंट्री की थी। जो की देश की अंतरिक सुरक्षा के ली खतरानक् है । इस तरह कोई कभी देश में घुसपैठि आ सकते है। इस तरह कोई कभी देश में घुसपैठि आ सकते है। देश को बहुत बड़ा नुख्सान पंहुचा सकती है ।
शेफ पर हमलावर पिछले महीने मुम्बई में साफ – सफाई काम कर रहा था। उस आरोपी हमलवा के पास कोई भी भारतीय पहचान पत्र नहीं हैं। उस व्यक्ति ने कोलकाता में जहाँगीर शेख के नाम से एक सिम कार्ड लिया था और उस सिम का इस्तमाल कर रहा था। पूछताछ में आरोपी को अली खान और करीना कपूर के घर ले जाया गया सिन रीक्रिएट करने के लिए। सिन रीक्रिएट करने में 1 घंटा का समय लगा।
जांच में आया आरोपी का मकसद :- जांच में सामने आया है कि भारत का पहचान पत्र बनवाना चाहता था मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद इसके लिए उसने चोरी कर पैसे कमाने की सोची थी। जब उसने एक डांस बार में काम किया और पैसों की बौछार देखी तो उसका प्लान बदला तब शरीफुल ने सोचा वो ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाकर बांग्लादेश लौटने का इस लिए उसने बांद्रा इलाके को टारगेट किया था। उसने बताया की नहीं पता था की सैफअली खान का घर हैं। में चोरी के इरादे से गया था।