
तिब्बत में आज आयी भूकंप ने मचाई तबाही गयी सैकड़ों जाने। आज सुबह तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के डिंगरी काउंटी भूकंप का केंद्र था। जिसका असर 400 किलोमीटर दूर तक महसूस किया गया था। इस का असर भारत के बिहार राज्य में और भारत के पडोसी देश नेपाल में भी महसूस किया गया था।तिब्बत में आज आयी भूकंप ने मचाई तबाही गयी सैकड़ों जाने।
मंगलवार सुबह से ही तिब्बत क्षेत्र के शिजांग में भूकंप झटके महसूस किये गए थे सुबह के करीब 6:30 बजे 7.1 तीव्रता के साथ 10 किमी गहराई पर भूकंप आया था ।
लगातार भूकंप के झटके महसूस किये गए थे 7:02 बजे 4.7 तीव्रता, 07:07 बजे 4.9 तीव्रता और 7:13 बजे पांच तीव्रता का भूकंप आया था । भूकंप के चलते लोग घरों को छोड़कर खुले स्थानों की ओर चले गए थे। तिब्बत में 20 भूकम आया था जिसमें 3600 घर तबाह हो गए सैकड़ों जाने चली गयी,१३० लोग घायल हो गए , कितने लोगों को रहने के लिए छत नहीं बचे वो मलवे में तब्दील हो गयी