Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2024 पेश करते हुए क्या कहा

Union Budget 2024 :- मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला आम बजट आज संसद में पेश कर रही है,वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को यह सातवीं बार है जब निर्मला सीतारमण को बजट पेश करने का अवसर मिला है। PM नरेंद्र मोदी का यह 13वां बजट है। वर्ष 2047 तक केंद्रीय बजट में भारत को एक विकसित राष्ट्र में बदलने के रोडमैप की झलक दिख रही है। बजट 2024 पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि महिला, युवा, गरीब तथा अन्नदाता पर हमारा फ़ोकस है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में अपना विश्वास तीसरी बार भारत की जनता ने दिखाया है और मुश्किल दौर में भी भारत की अर्थव्यवस्था तेज गति से चल रही है.

 

बजट भाषण की शुरुआत करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि लोगों को हमारी नीतियों पर भरोसा है। भारत में महंगाई दर करीब 4 फीसदी है, भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत है, देश में महंगाई दर नियंत्रण में है, वैश्विक अर्थव्यवस्था इस समय मुश्किल दौर में है लेकिन भारत की अर्थव्यवस्था चमक रही है।

 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कितने योजना पेश की
वित्त मंत्री सीतारमण ने 9 बजट पेश कये बजट पेश करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य विकसित भारत के लिए रोडमैप बनान है। कृषि उत्पादन में बढ़ाने पर जोर है , वित्त मंत्री ने कहा हमारा फोकस रोजगार और स्किल पर है और जोर सुधारवादी नीतियों पर भी है। निर्मला सीतारमण ने कहा कि विकसित भारत के लिए हमारी प्रथम प्राथमिकता कृषि में उत्पादकता है , दूसरी प्राथमिकता रोजगार है , तृतीय प्राथमिकता सामाजिक न्याय , चथुर्ति प्राथमिकता विनिर्माण और सेवाएं हैं , 5वीं प्राथमिकता शहरी विकास है, 6ठी प्राथमिकता ऊर्जा सुरक्षा है, 7वीं प्राथमिकता इनोवेशन ,8वीं प्राथमिकता रिसर्च एवं विकास और 9वी प्राथमिकता अगली पीढ़ी के सुधार हैं, भविष्य में होनेवाली बजटों को प्राथमिकताओं के आधार पर तैयार किया जाएगा।

 

Load More Related Articles
Load More By Mili Patwey
Load More In National
Comments are closed.

Check Also

हरतालिका तीज 2024 : इस वर्ष हरितालिका तीज कब मनाई जाएगी

भाद्रपद मास के तृतीया तिथि की शुरवात हिंदू पंचांग के अनुसार 5 सितम्बर 12 बजकर 21 मिनट से 6…