प्रयागराज में महाकुंभ मेला को कब से कब तक आयोजित किया जायेगा।

प्रयागराज में महाकुंभ मेला की शुरवात 13 जनवरी 2025 से हो जाएगी और यह मेला 26 फरवरी 2025 तक रहेगी। महाकुंभ मेला प्रयाग राज में 45 दिनों के लिए आयोजित हो रही है। बारह पूर्ण कुम्भ मेला के बाद महाकुम्भ मेले का आयोजन किया जाता है जोकि 144 वर्ष के बाद महाकुंभ तिथि आता है।

इस मेले का आयोजन उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम स्थल पर मनाया जाता है। 2025 महाकुंभ में 400 मिलियन के करीब अतिथि भाग लेने की उमीद्द लगया जा रहा हैं। इस महाकुंभ इज़राइल, फ्रांस संयुक्त राज्य अमेरिका, और कई अन्य देशों से गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। इस वर्ष प्रशासन की तरफ से महा कुम्भ की तैयारी जोर शोर से किया जा रहा है ताकि इस मेले में किसी सरधालु को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पर इस वर्ष 2019 के सुविधा से 25 फिशदि बढ़ा दिया गया है।

2025 महाकुंभ मेला की तैयारी :- 2025 महाकुंभ मेला को 4000 हेक्टेयर क्षेत्रफल में आयोजन किया जायेगा। इस महाकुंभ में गंगा नदी में इस बार 30 पांटून पुल बनाए गया है। इस महाकुंभ में संगम के नजदीक 25000 श्रद्धालुओं की क्षमता वाला गंगा पंडाल बनाया गया हैं इस पंडाल में करीब 10000 बेड की भी व्यवस्था की गयी . वहीं हरित महाकुंभ की परिकल्पना साकार करने के लिए मेला क्षेत्र में डेढ़ लाख पेड़ लगाए गए है और साफ शाफ़ई का विशेष धियान रखा जायेगा। इस महाकुंभ क्षेत्र में करीब डेढ़ लाख शौचालय बनवाये जायेगे जिसके लिए 10000 से ज्यादा सफाई कर्मियों की तैनाती की जाएगी साथ ही 800 सफाई कर्मी तैनात किया जायेगा और 25000 के करीब डस्टबिन रखे जाएंगे. मेले में सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग आईसीटी बेस्ड सिस्टम के द्वारा किया जायेगा बचे हुए काम की तैयारी जोरशोर पर है। क्यूंकि महाकुंभ आने में 13 दिन बचे है।

मुख्यमंत्री आदित्यनत नाथ :- मुख्यमंत्री आदित्यनत नाथ 2025 महाकुंभ मेला की जायजा लेने आज प्रयागराज पहुंचे थे। संगम तट का जयजा लिए और त्रिवेणी के जल से ओक में जल लेकर पिए (पूजन शुद्धि। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फाफामऊ से अरेला तक महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लिए थे। मुख्यमंत्री महाकुंभ के सुरक्षा का भी जायजा लिए इसमें सात चक्र बनाये गए है जो पूरी तरह से अवैध रहेंगे। महाकुंभ हर आने जाने वाले व्यक्ति पर नजर रखने के लिए पुलिस बल तैनात रहेंगे। हर एक सुरक्षा चक्र में कमांडोज की तैनाती किया जायेगा। इस बार महाकुंभ वाटर रोबोट का इंतजाम किया जायेगा ताकि कोई व्यक्ति गहरे पानी डूबेगा उसे बचाया जा सके। योगी सरकार के द्वारा महाकुंभ स्नान के दौरान पुष्प वर्षा करवाएंगे पहुंचे श्रद्धालुओं पर । इस वर्ष महाकुंभ में तीन शाही स्नान है पहला शाही स्नान 14 और 15 जनवरी को मकर संक्रांति पर होगा,दूसरा शाही स्नान होगा 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर और तीसरा आखिरी शाही स्नान होगा 3 फरवरी को बसंत पंचमी पर।

Load More Related Articles
Load More By Mili Patwey
Load More In National
Comments are closed.

Check Also

महाकुंभ में 60 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगयी डुबकी , महाशिवरात्रि को मुख्य स्नान को लेकर क्या हैं तैयारी ?

उत्तर प्रदेश के दक्षिणी भाग में गंगा ,यमुना पर स्थित प्रयागराज में पौष पूर्णिमा के स्नान क…