कारगिल विजय दिवस के मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित के दौरान PM मोदी विपक्ष पर निशाना साधा

हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है, जो 1999 के कारगिल युद्ध में भारत की जीत की याद दिलाता है। यह महत्वपूर्ण दिन पर उन भारतीय सैनिकों की बहादुरी और बलिदान का सम्मान करता है उनेह श्रधांजलि देते है जिन्होंने कारगिल विजय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी , जिसने कारगिल से पाकिस्तानी घुसपैठियों को सफलतापूर्वक खदेड़ दिया था । जम्मू और कश्मीर जिला में इस दिन को पूरे देश में समारोहों और स्मारकों द्वारा मनाया जाता है, जिसमें भारतीय सशस्त्र बलों की अदम्य भावना का जश्न मनाया जाता है। इस कारगिल दिवस के अवसर पर PMनरेंद्र मोदी लद्दाख के द्रास सेक्टर पहुंचे और वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की है , श्रद्धांजलि अर्पित के दौरान PM मोदी सैनिकों को संबोधित किया और पड़ोसी प्रांत पाकिस्तान पर भी जमकर हमला किया है। इतना हीं नहीं सेना की अग्निपथ स्कीम को लेकर उठ रहे सवालों को लेकर उन्होंने PM मोदी विपक्ष पर भी निशाना साधा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते हुए 10 सालों में हमने डिफेंस रिफॉर्म को रक्षा क्षेत्र की पहली प्राथमिकता बनाया है इन Reforms के कारण ही आज हमारी सेनाएं ज्यादा सक्षम हुई हैं. PMमोदी ने कहा कि सेना की ओर से साहसिक निर्णय का कारण कारगिल अग्निपथ स्कीम है। जो भारत के सैनिकों की औसत आयु ग्लोबल एवरेज से ज्यादा होना ये हम सबकी चिंता बढ़ाता रहा है। PM मोदी ने कहा सेना में हुए आधुनिक सुधार सेना की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि डिफेंस सेक्टर में Reforms के लिए मैं भारत की आर्म्ड फोर्सेस की सराहना करना चाहता हूं। PM मोदी अग्निपथ योजना का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सेनाओं ने बीते वर्षों में कई साहसिक निर्णय लिए हैं। सेना द्वारा किए जरूरी साहसिक निर्णय का एक उदाहरण अग्निपथ स्कीम भी है। दशकों तक संसद से लेकर अनेक कमेटियों तक में सेनाओं को युवा बनाने पर चर्चाएं होती रही हैं।

 

PM मोदी ने कहा राष्ट्रनीति के लिए काम करते हैं
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, उसे पेंशन देने की नौबत 30 साल में आएगी और तब तो मोदी 105 साल का हो चुका होगा। क्या तर्क दे रहे है। PM बोले मेरे लिए ‘दल’ नहीं ‘देश’ सर्वोपरि है। हम राजनीति के लिए नहीं राष्ट्रनीति के लिए काम करते हैं। कुछ लोग देश के युवाओं को गुमराह कर रहे हैं, उनका इतिहास साक्षी है कि उन्हें सैनिकों की कोई परवाह नहीं थी । ये वही लोग हैं जिन्होंने 500 करोड़ रुपए दिखाकर वन रैंक वन पेंशन पर झूठ बोला था। PM ने कहा हमारी सरकार है जिसने वन रैंक वन पेंशन लागू किया, पूर्व सैनिकों को सवा लाख करोड़ रुपए से ज्यादा दिए हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘सच्चाई ये है कि अग्निपथ योजना से देश की ताकत बढ़ेगी और देश का सामर्थ्यवान युवा भी मातृभूमि की सेवा के लिए आगे आएगा। विपक्ष पर बरसते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘ये वही लोग हैं जिन्होंने आजादी के 7 दशक बाद भी शहीदों के लिए वॉर मेमोरियल नहीं बनाया था।ये वही लोग हैं जिन्होंने सीमा पर तैनात हमारे जवानों को पर्याप्त बुलेटप्रूफ जैकेट्स भी नहीं दी थीं। आज वो दिन है भारतीय सेना ने 26 जुलाई 1999 को लद्दाख में कारगिल की बर्फीली चोटियों पर लगभग 3 महीने की लंबी लड़ाई में जीत के बाद ‘ऑपरेशन विजय’ के सफल समापन की घोषणा किया थी।

Load More Related Articles
Load More By Mili Patwey
Load More In National
Comments are closed.

Check Also

हरतालिका तीज 2024 : इस वर्ष हरितालिका तीज कब मनाई जाएगी

भाद्रपद मास के तृतीया तिथि की शुरवात हिंदू पंचांग के अनुसार 5 सितम्बर 12 बजकर 21 मिनट से 6…