केंद्र शासित जम्मू कश्मीर को पहली सरकार कौन ?

केंद्र शासित जम्मू कश्मीर को पहली सरकार मिलने जा रही है जो 11 बजके 30 मिनट पर शपथ ग्रहण करेगी। इस केंद्र शासित सरकार को नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन के विधायक दल के नेता ने उमर अब्दुल्ला को मुख़्यमंत्री पद के लिए चुना है। जो की आज 11:30मिनट पर पहले मुख़्यमंत्री पद की शपथ लेकर पहले मुख्यमंत्री बनेगे उमर अब्दुल्ला। कांग्रेस और उमर अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में गठबंधन किया था और इस गठबंधन ने विधानसभा चुनाव में जीत भी हासिल की थी।

इस शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन डल झील के किनारे शेर-ए-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन सेंटर में होगी। उमर अब्दुल्ला की टीम में किन चेहरों को जगह मिलेगी इसे लेकर श्रीनगर में सियासी हलचल है और कांग्रेस के कितने मंत्री पद है। आम आदमी पार्टी से अरविंद केजरीवाल अपने इकलौते विधायक को जिम्मेदारी देने की अपील की है।
मुख़्यमंत्री शपत ग्रहण में कौन कौन शामिल होंगे
मुख़्यमंत्री शपत ग्रहण में शामिल होंगे समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले, सीपीआई के डी राजा और डीएमके सांसद कनिमोझी करुणानिधि सहित अन्य लोग डल झील के तट पर आयोजित उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे।उमर अब्दुल्ला पहले एनसी-कांग्रेस गठबंधन के तहत 2009 से 2014 तक तत्कालीन राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में काम किया था। उमर अब्दुल्ला को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा आज सीएम पद की शपथ दिलाएंगे।

विधानसभा चुनाव सीट
विधानसभा चुनाव सीट में कुल 90 सीट थी। जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद हुए विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने जीत हासिल की थी। 90 सीटों में बीजेपी 29 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करने में सफल रही थी और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42 और कांग्रेस ने 6 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की है। महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी इस चुनाव में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी थी।

 

 

 

 

 

Load More Related Articles
Load More By Mili Patwey
Load More In National
Comments are closed.

Check Also

Ahoi Ashtami 2024: अहोई आठें अष्टमी कब है ?

अहोई आठें अष्टमी व्रत को हिंदू धर्म में बेहद शुभ माना जाता है। इस दिन महिलाएं कठोर उपवास र…