BJP की सबसे महत्वपूर्ण बैठक देशभर संगठन मंत्रियों के साथ दिल्ली में क्यों ?

लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम होने के बाद भारतीय जनता पार्टी अपनी सबसे महत्वपूर्ण बैठक करने जा रही है। दिल्ली में आज यानि गुरुवार से बीजेपी के संगठन मंत्रियों की दो दिनों की बैठक शुरू होने वाली है। BJP मुख्यालय में इस बैठक में लोकसभा चुनाव नतीजे की तो समीक्षा होने वाली है ही साथ ही आने वाले चुनावों और उप-चुनाव को लेकर भी रणनीति बनने की संभावना नजर आ रही है। इसके अलावा BJP अध्यक्ष पद के लिए संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया पर चर्चा भी होने वाली है।
नए अध्यक्ष को लेकर कल बैठक में कौन कौन शामिल हुए
कल दिन बुधवार को BJP के नए अध्यक्ष को लेकर BJP के बड़े नेताओं की लंबी मीटिंग हुई थी । इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद, अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ,होम मिनिस्टर अमित शाह और पार्टी के संगठन महासचिव बीएल संतोष भी शामिल हुए थे।

 

BJP का नया अध्यक्ष कौन होगा
भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) के ज़्यादातर बड़े नेता मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय BJP के जेपी नड्डा संभाल रहे हैं। हाल ही में जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ाया गया था। अब सवाल है कि बीजेपी अध्यक्ष नड्डा के बाद कौन होगा ? अध्यक्ष पद के लिए नरेंद्र मोदी और अमित शाह की पसंद कौन है? BJP पिछड़े नेता पर दांव लगाएगी कहा जा रहा है कि इन सभी सवालो के जवाब जल्द ही सामने आ जायेगा

 

यूपी में केशव प्रसाद मौर्य को नया अध्यक्ष बनाने पर चर्चा
दूसरी ओर कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी अध्यक्ष बदले जा सकते हैं। पिछले हफ्ते केंद्रीय नेतृत्व ने UPके डिप्टी सीएम केशव मौर्य और UP के बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के साथ मुलाकात करके प्रतिक्रिया लिया था । सूत्रों के अनुसार नया यूपी भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) के अध्यक्ष पिछड़े समाज से होगा। यूपी बीजेपी अध्यक्ष बनाने पर चर्चा हो रही थी इस चर्चा में केशव प्रसाद मौर्य को नया यूपी बीजेपी अध्यक्ष बनाने की हुई ।

Load More Related Articles
Load More By Mili Patwey
Load More In National
Comments are closed.

Check Also

दिल्ली-NCR में वायु AQI 500 पर ग्रेप -4 लागु ।

दिल्ली में आज सोमवार की दोपह 12 बजे तो दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक गिरकर 490 पर पहुंच…