दिवाली की शॉपिंग:- दिवाली के मौके पर हर कोई घर को अच्छे से सजता सवारता है। जिससे देवी लक्ष्मी की कृपा पूरे साल उनके घर पर बरसे। देवी लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए पैसे भी खर्च करने पड़ते है, लेकिन अगर आपका बजट कम है घर को सजाना अच्छा लगता है
तो दिल्ली के इन फेमस बाजार में चले जाएं जहा पर कम से कम और महँगे हर तरह के सजाने की और कपडे मिल जायेगे।
दिवाली शॉपिंग की शुरुआत जरूरी चीज़ों की लिस्ट और बजट बनाकर करें। इससे समय के साथ पैसों की भी बचत होगी। लगभग हर शहर में ही घर सजावट,रंगबिरंगी झालरे ,बिजली का सामान , कपड़ों, के लिए अलग-अलग बाजार होते हैं, तो अगर आप बजट में दिवाली शॉपिंग निपटाना चाहते हैं, तो जो बाजार जिस चीज़ के लिए मशहूर हैं, वहीं से उनकी खरीददारी करें।
बाजार जाने से पहले घर से जड़ी सजावट की सामान खरीदने से पहले घर में एक बार अच्छी तरह देख लें, जिससे कोई चीज़ छूटे नहीं और साथ ही पिछले साल की कोई इस्तेमाल होने वाली चीज़ हैं, तो इसे भी उपयोग में ला सकते हैं।यहाँ से आप काम दाम में और अपनी बजट के अनुसार शॉपिंग कर सकते। मोल-भाव करना न भूलें।
करोलबाग मार्केट :- करोल बाग मार्केट में सजावटी दिये, मिट्टी के दिये के खूब सारी वैराइटी मिलती है। जिसे आप आराम से अपने बजट में
खरीद सकते है ,लेकिन भीड़ भर और सही सामान की खरीदारी के लिए दिवाली से पहले जाए ।
दरियागंज मार्केट :-धनतेरस में ज्वैलरी सोने जैसी चमक और हीरो से सजी आकर्षक ज्वलेरी खरीदने के लिए महिलाएं दरियागंज मार्केट जा सकती हैं. इसके अलावा यहां कपड़े और अन्य सामान भी सस्ता मिल जाएगा।
भागीरथ मार्केट : – रंगबिरंगी झालरें ,बिजली का सामान, केंडल , झूमर ,मोमबत्ती ,जगमग करने वाली सजावटी समान एवं लाइट और इलेक्ट्रिक का सामान यहाँ पर काफी सस्ता में मिल जाता है ,पहले मोल भाव कर ले।
सरोजनी मार्केट :-दिल्ली का सरोजनी नगर मार्केट काफी फेमस है ,जहाँ पर आपको कपड़े ज्वैलरी से लेकर सजावट का समान सही दाम में मिल जायेगा। सभी मार्केट में आपको मोल भाव करना पड़ेगा