Sawan 2024 :- जानें कब से शुरू होगी सावन और कब है गुरु पूर्णिमा का दान पुण्य

इस साल सावन का महीना 22 जुलाई को प्रारंभ होगा और सावन का समापन 19 अगस्त को होगा। इस साल एक खास संयोग भी बन रहा है। सावन से पहले गुरु पूर्णिमा होता है जो की पंचांग के मुताबिक पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 20 जुलाई को शाम में 6 बजे से होगी आषाढ़ मास की पूर्णिमा की समापन 21 जुलाई को दोपहर 3 बजकर 47 मिनट पर होगी । शास्त्रों विहित नियम के अनुसार, पूर्णिमा का व्रत चंद्रोदय पूर्णिमा तिथि को ही व्रत रखा जाता है। कहा जाता है की जिस दिन रात के समय पूर्णिमा तिथि रहती है उसी दौरान व्रत और पूजन किया जाता है। इस कारण 20 जुलाई को पूर्णिमा का व्रत किया जाएगा और 21 तारीख को गुरु पूर्णिमा का दान पुण्य किया जाएगा। गुरु पूर्णिमा के बाद 22 जुलाई को सावन का पहला सावन का व्रत यानि पहला सोमवारी किया जायेगा इस साल सावन का व्रत पांच लगा है पांच सोमवारी का व्रत रखा जायेगा ।
पहले सावन सोमवार पर बने 5 शुभ योग :- पहले सावन सोमवार पर बने 5 शुभ योग इस पांच शुभ योग में भगवान शिव की पूजा अर्चना करने से जीवन में शुभ परिणामों की प्राप्ति होती है। सावन के पहले सोमवार को प्रीति योग के साथ आयुष्मान योग बना है। और इसके साथ ही चंद्रमा और मंगल एक दूसरे से नौवें और पांचवे भाव में मौजूद होने से नवम पंचम योग का निर्माण हो रहा है। पहले सावन सोमवार को शनि स्वराशि कुंभ में रहने की वजह से शश योग बना है। शश योग के साथ सभी कार्यों को सिद्ध करने वाला सर्वाद्ध सिद्ध योग भी सावन के पहले सोमवार को बना है। सावन के सोमवार में शिवजी की पूजा करने के लिए सामग्री गंगाजल, बेलपत्र, दूध, दही, शहद, सुपारी, फल, फूल, भांग, धतूरा आदि पूजन सामग्री शामिल करें।

सावन सोमवार की तिथियां इस प्रकार हैं :-
पहला सोमवार :- 22 जुलाई 2024
दूसरा सोमवार :- 29 जुलाई 2024
तीसरा सोमवार :- 5 अगस्त 2024
चौथा सोमवार :- 12 अगस्त 2024
पांचवा सोमवार :- 19 अगस्त 2024

Load More Related Articles
Load More By Mili Patwey
Load More In Religion
Comments are closed.

Check Also

हरतालिका तीज 2024 : इस वर्ष हरितालिका तीज कब मनाई जाएगी

भाद्रपद मास के तृतीया तिथि की शुरवात हिंदू पंचांग के अनुसार 5 सितम्बर 12 बजकर 21 मिनट से 6…