Karwa Chauth 2024 Date: करवा चौथ विवाहित महिला के लिए प्रमुख त्यौहारों में से एक है। करवा चौथ का व्रत हर वर्ष कार्तिक माह में रखा जाता है। करवा चौथ के दिन विवाहित महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए निर्जला उपवास करती हैं। करवा चौथ के दिन साम के समय और मुहर्त पर भगवान शिव माता पार्वती, गणेश जी और कार्तिक जी के साथ करवा माता की पूजा की जाती है। करवा चौथ में रात के समय चंद्रमा की पूजा का भी विधान है। करवा चौथ का व्रत चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही पूरा होता है। उपवास रखने वाली महिलाएं चांद को देखने के बाद ही करवा चौथ का पारण करती हैं। इस वर्ष कार्तिक माह की कृष्णपक्ष की तिथि चतुर्थी दिन शनिवार 19 अक्टूबर, 2024 को शाम 06 बजकर 16 मिनट पर शुरू हो रही है। चतुर्थी तिथि का समापन रविवार 20 अक्टूबर को दोपहर 03 बजकर 46 मिनट पर समाप्त हो जाएगी । ऐसे में करवा चौथ का व्रत रविवार, 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा। करवा चौथ के दिन चंद्रोदय का समय 7 :54 मिनट है।
पूजा सामग्री :- करवा चौथ पूजा में लगता है तांबे या मिट्टी का ढक्कन वाला करवा टोटीवाला करवा, कुमकुम, मौली, अक्षत, कलश,रोली,छलनी,मिठाई, दीपक,देसी घी,चावल, फूल, फल, चंदन,आठ पूरियों की अठावरी, कच्चा दूध, नारियल, पान, व्रत कथा की किताब, करवा माता की तस्वीर,अगरबत्ती ,दक्षिणा के ली pese
सरगी :- सरगी केलिए लगता है 16 श्रृंगार में महावर, सिंदूर, कंघा, बिंदी, चुनरी, चूड़ी, काजल, बिछुआ ,कुमकुम, मेहंदी,नेलपॉलिश इत्यादि