Paris Olympics 2024: स्वप्निल कुसाले ने 451.4 का स्कोर करने के साथ ब्रॉन्ज मेडल को अपने नाम किया है।

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में स्वप्निल कुसाले ने 451.4 का स्कोर करने के साथ ब्रॉन्ज मेडल को अपने नाम किया है। पेरिस ओलंपिक शूटिंग में एक और मेडल आया भारत के लिए जिसमें इस बार पुरुष 50 मीटर राइफल 3 पोजिशंस में 451.4 का स्कोर बनाया है। ओलंपिक के इतिहास में भारत की तरफ से इस इवेंट में पदक जीतने वाले स्वप्निल कुसाले पहले एथलीट भी बन गए हैं। भारत का यह इस ओलंपिक आयोजन में तीसरा पदक है। इस आयोजन में एथलीट को पहले घुटने पर उसके बाद लेटकर और फिर खड़े होकर शॉट लगाने पड़ते हैं जिसमें स्वप्निल शुरू की दो पोजिशंस में थोड़ा पीछे जरूर चल रहे थे परन्तु आखिरी पोजिशन में उन्होंने खुद को संभालते हुए अपने शॉट में सुधार किया और नंबर तीन के स्थान पर खत्म करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाबी हासिल कर ली है। खेलों के बड़े महाकुंभ पेरिस ओलंप‍िक में छठे दिन यानी 1 अगस्त दिन गरुवार को भी भारतीय खिलाड़ी धमाल मचा दिया हैं। स्टार शूटर स्वप्निल कुसाले से 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में भारत को ब्रॉन्ज मेडल द‍िलाया है। भारत के जांबाज न‍िशानेबाजी, बॉक्सिंग,तीरंदाजी,बैडमिंटन, हॉकी, गोल्फ, सेलिंग जैसे आयोजन में शिरकत कर रहे हैं। खेलों के बड़े महाकुंभ के पाँचवे दिन भारतीय खिलाड़ी लिए काफी अच्छा रहा था। इस दिन पेरिस ओलंप‍िक में बैडमिंटन में पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन ने जीत दर्ज कर प्री-क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर ली थी. जबकि भारतीय महिला स्टार बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने क्वार्टरफाइनल में एंट्री कर ली थी।

भारत को सूटिंग में यह तीसरा पदक
स्टार शूटर स्वप्निल कुसाले ने राइफल थ्री पोजीशन में भारत को ब्रॉन्ज मेडल द‍िलाया है।पहली बार किसी एक खेल में तीन पदक भारत ने अपने नाम किए हैं। पहले मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल के आयोजन में ब्रॉन्ज मेडल जीता था तो इसके बाद मनु भाकर ने सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम आयोजन में भी कांस्य पदक जीतने में कामयाबी हासिल की थी।
स्वप्निल कुसाले के लिए बहुत कठिन थी यहां तक की राह
पुणे के रहने वाले 28 साल के स्वप्निल कुसाले के लिए यहां तक की राह बहुत कठिन थी, एक समय रेलवे में टिकट कलेक्टर की नौकरी करते थे। स्वप्निल साल 2012 से शूटिंग के इंटरनेशनल आयोजन में हिस्सा लिए थे । हालांकि उन्हें अपने करियर का पहला ओलंपिक खेलने के लिए 12 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा है । पिछले साल हांगझोउ एशियाई खेलों में इसी आयोजन में स्वप्निल कुसाले ने अखिल श्योराण और ऐश्वर्य प्रताप के साथ मिलकर टीम आयोजन में स्वर्ण पदक जीता था। स्वप्निल कुसाले कोल्हापूर में तेजस्विनी सावंत के मार्गदर्शन में अभ्यास करते रहे हैं। आज के दिन स्टार शूटर स्वप्निल कुसाले से 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में भारत को ब्रॉन्ज मेडल द‍िलाया है।

Load More Related Articles
Load More By Mili Patwey
Load More In Sports activities
Comments are closed.

Check Also

दिल्ली-NCR में वायु AQI 500 पर ग्रेप -4 लागु ।

दिल्ली में आज सोमवार की दोपह 12 बजे तो दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक गिरकर 490 पर पहुंच…